कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वास्थ्य संबंधी स्थिति स्थिर है। राज्य प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी को रात में अच्छी नींद आई। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी कालीघाट स्थित अपने आवास में गिर गई थी जिसके कारण उनके माथे और नाक पर गंभीर चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें एसएसकेएम ले जाया गया, जहां उन्हें कुछ टांके लगाए गए और उनकी चिकित्सकीय जांच की गई। बाद में चिकित्सकों ने उन्हें छुट्टी दे दी। राज्य प्रशासन के अधिकारी ने शुक्रवार सुबह कहा ‘मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य स्थिर है। उन्हें रात में अच्छी नींद आई और वरिष्ठ चिकित्सकों ने इस दौरान उनकी स्थिति पर नजर रखी। उनके स्वास्थ्य की आज सुबह दोबारा जांच की जाएगी।’ एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक मणिमोय बंद्योपाध्याय ने कहा ‘उनके सिर पर चोट लगी थी और उनके माथे एवं नाक पर गहरी चोट थी जिससे काफी खून बह रहा था’।