Behala Accident : जन्मदिन पर Millennium Park घूमने जाने का सौरनील का प्लान रह गया अधूरा | Sanmarg

Behala Accident : जन्मदिन पर Millennium Park घूमने जाने का सौरनील का प्लान रह गया अधूरा

जन्मदिन के 20 दिन पहले छात्र की हुई मौत
इकलौती संतान को खोकर बदहवास हो गयी है मां
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बेहला चौरास्ता पर सड़क दुर्घटना में मृत सौरनील का आगामी 25 अगस्त को जन्मदिन था। वह उस दिन 8 साल का हो जाता, हालांकि एक दुर्घटना ने पूरे सरकार परिवार को बिखेर कर रख दिया। हादसे में परिवार ने अपनी इकलौती संतान को खो दिया। सौरनील के घायल पिता सरोज सरकार अभी भी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इधर, मृत छात्र की मां उसके स्कूल बैग को गोद में लेकर अस्पताल में बैठकर लगातार रो रही है। वह बदहवास हो गयी है। उसे समझ में नहीं आ रहा है कि वह अपने इकलौते बेटे की मौत का शोक मनाए या फिर जिंदगी के लिए अस्पताल में जंग लड़ रहे पति के जीवन की दुआ मांगे। जानकारी के अनुसार सरोज सरकार अपनी पत्नी दीपिका और इकलौते बेटे सौरनील के साथ हरिदेवपुर के नवपल्ली इलाके के रवीन्द्र नाथ टैगौर रोड स्थित मकान में रहते हैं। ठाकुरपुकुर बाजार में उनकी मोदीखाने की दुकान है। हरिदेवपुर स्थित मकान में तीन लोग ही रहते हैं। सौरनील बारिशा हाई स्कूल के कक्षा 2 का छात्र था। वह रोजाना साइकिल से स्कूल आता था। शुक्रवार को स्कूल में यूनिट टेस्ट की परीक्षा होने के कारण उसके पिता ऑटो से उसे स्कूल लेकर गए थे। ऑटो से उतरने के बाद बेहला चौरास्ता पार करने के दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में बेटे की मौत की सूचना मिलते ही उसकी मां घर में रोने लगी। वह अभी अस्पताल में है, लगातार अपने बेटे के स्कूल बैग को गोद में रखकर रो रही है। भांजे की मौत की खबर पाकर सौरनील के मामा भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि जन्मदिन पर सौरनील मिलेनियम पार्क घूमने जाना वाला था। उससे पहले ही यह घटना घट गयी। इधर, सौरनील के पड़ोसी भी उसकी मौत की खबर पाकर काफी गम में हैं। पड़ोस में रहनेवाले प्रदीप दास ने बताया कि उक्त बच्चा पढ़ाई में काफी अच्छा था। उनके पालतू कुत्ते के साथ वह रोजाना खेलता था। वह अपने जन्मदिन के लिए अभी से ही तैयारी कर रहा था। उसने कहा था कि वह परिवार के साथ जन्मदिन के दिन मिलेनियम पार्क घूमने जाएगा, लेकिन उसका यह सपना पूरा नहीं हो पाया।

Visited 227 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर