शुभेंदु को है जान का खतरा! | Sanmarg

शुभेंदु को है जान का खतरा!

suvendu-adhikari

कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को आतंकी जान से मारने की साजिश रच रहे हैं ? सूत्रों के अनुसार, कुछ इसी तरह के आतंकी हमलों को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पश्चिम बंगाल सरकार को सतर्क किया है। सूत्रों की मानें तो बांग्लादेशी आतंकी संगठनों की ओर से आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है। केंद्रीय एजेंसियों की ओर से इस बाबत दो इनपुट राज्य सचिवालय को भेजे गये हैं जिनमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि विपक्ष के नेता बांग्लादेश के दो आतंकी संगठनों जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) और हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के निशाने पर हैं।
खुफिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि विपक्ष के नेता को किसी जनसभा में टार्गेट करने की संभावना है। शुभेंदु अधिकारी रोजाना विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं जहां वह बांग्लादेश में संकट के मुद्दे पर मुखर हो रहे हैं। विशेषकर वहां अल्पसंख्यकों व हिन्दुओं को जिस तरह निशाना बनाया जा रहा है, उस पर शुभेंदु हमला बोल रहे हैं। पहले से ही शुभेंदु पर हमले की संभावनाओं को भांपते हुए गत महीने केंद्र सरकार ने शुभेंदु की सुरक्षा पश्चिम बंगाल में ‘जेड’ कैटेगरी कर दी थी। इससे पहले शुभेंदु को वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिलती थी।
सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल पुलिस ने खुफिया एजेंसियों के हालिया अलर्ट से सतर्क होते हुए राज्य की खुफिया एजेंसियों को इस बाबत सतर्क रहने को कहने के साथ ही आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के लिए भी कहा है। केंद्र व राज्य दोनों सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
खुफिया जानकारी के अनुसार, हाल ही में दो सक्रिय एचयूटी सहयोगी वैध बांग्लादेशी पासपोर्ट के साथ पश्चिम बंगाल आए और छात्रों के रूप में मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों में कुछ स्थानीय युवाओं के साथ बैठकें कीं। खुफिया जानकारी के अनुसार, इन दो एचयूटी कार्यकर्ताओं ने शुरू में इन दो जिलों में स्थानीय युवाओं के साथ धार्मिक मुद्दों पर चर्चा की और उसके बाद सीमावर्ती जिलों में स्लीपर सेल खोलने के स्तर तक बातचीत की। दो बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान रिदवान मारूफ और सब्बीर आमिर के रूप में की गई है।इसे लेकर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं कहना चाहते क्योंकि आम जनता उनके साथ है।

Visited 35 times, 30 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर