कोलकाता: जोका-एसप्लानेड मेट्रो रेलवे कॉरिडोर (पर्पल लाइन) के तहत मोमिनपुर-एस्पलानेड अंडरग्राउंड सेक्शन के निर्माण के लिये पूरे धर्मतल्ला इलाके में कई बदलाव किये जायेंगे। हाल में इसे लेकर परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन ने एक बैठक की। इस बैठक में RVNL, PWD समेत संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी।
डायमण्ड हार्बर रोड पर यूटिलिटीज का होगा डायवर्जन
RVNL द्वारा अंडरग्राउंड यूटिलिटीज के चरणबद्ध तरीके से डायवर्जन के लिये कहा गया है। इस पर सहमति जतायी गयी कि कोलकाता नगर निगम डायमण्ड हार्बर रोड पर सभी उपलब्ध लोकेशन जिसमें डायमण्ड हार्बर रोड का वेस्टर्न फ्लैंक (एसप्लानेड की ओर) अंडरग्राउंड यूटिलिटीज के डायवर्जन का काम करेगा।
CMRI का भूमि अधिग्रहण
CMRI हॉस्पिटल के मालिकाने वाली कुछ जमीन का अधिग्रहण भारत सरकार करेगी। इसके लिये आरवीएनएल के संबंधित अधिकारियों के साथ अवॉर्ड ऑफ कम्पेनसेशन की प्रक्रिया चल रही है। इस पर स्टे लगाने के लिये कोलकाता हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी है क्योंकि CMRI के कंसल्टेंट द्वारा मेट्रो रेलवे कॉरिडोर के निर्माण के दौरान किसी प्रकार की क्षति की आशंका जाहिर की गयी है। ऐसे में बैठक में यह आश्वस्त किया गया कि RVNL द्वारा आवश्यक कदम उठाये जायेंगे ताकि CMRI के संचालन में कोई बाधा ना आये।
कांसुलेट जनरल ऑफ नेपाल की जमीन का ट्रांसफर
विदेश मामलों के मंत्रालय के कोलकाता में अधिकारियों ने सूचित किया कि कांसुलेट जनरल ऑफ नेपाल की जमीन के ट्रांसफर का प्रस्ताव नयी दिल्ली में नेपाल एम्बैसी को भेजा गया है। नेपाल सरकार के विदेश मंत्रालय काे भी यह प्रस्ताव भेजा गया है। इसके लिये RVNL ने अनुमोदन हेतु विदेश मंत्रालय को आवेदन किया है।
इसके अलावा PWD अपने मौजूदा कार्यालय को उचित स्थान पर रिलोकेट करेगा जिसका खर्च RVNL देगा। PWD ने सूचित किया कि जमीन के ट्रांसफर और कार्यालय के रिलोकेशन के लिये चुनाव के बाद ही काम शुरू हो जायेगा। मेट्रो कॉरिडोर के आस-पास पौधारोपण के लिये RVNL ने वन विभाग सेनो-ऑब्जेक्शन लिया है।
ये भी पढ़ें: West Bengal Weather: आने वाले 3 दिनों तक बंगाल में बरसेंगे बादल, जानिए मौसम का ताजा अपडेट
एल-20 बस स्टैंड की शिफ्टिंग और रोड का डायवर्जन
एसप्लानेड में एल-20 बस स्टैंड की शिफ्टिंग का प्रस्ताव डब्ल्यूबीटीसी की ओर से दिया गया है। डफरिन रोड के डायवर्जन के लिये उचित योजना कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग द्वारा आरवीएनएल के साथ मिलकर तय की जायेगी। वहीं खिदिरपुर स्टेशन के निर्माण के लिये डायमण्ड हार्बर के वेस्टर्न फ्लैंक पर ठीका बोर्ड की जमीन के हिस्से की आवश्यकता है।
कोलकाता माउंटेड पुलिस के अस्तबल का रिलोकेशन
एसप्लानेड स्टेशन के निर्माण के लिये कोलकाता माउंटेड पुलिस का अस्तबल शिफ्ट किया जायेगा। सेना की ओर से शहीद मीनार के दक्षिणी हिस्से की ओर खाली जमीन का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गयी है जहां अस्थायी तौर पर माउंटेड पुलिस अपने घोड़ों की ट्रेनिंग करा सकती है।
मैदान मार्केट भी होगा शिफ्ट
बैठक में चर्चा की गयी कि डॉ. बी. सी. रॉय मार्केट (मैदान मार्केट) को भी शिफ्ट किया जायेगा। तय किया गया कि मार्केट को स्टेशन वर्किंग एरिया के तहत माउंटेड पुलिस अस्तबल के पास दक्षिणी हिस्से की ओर अस्थायी तौर पर शिफ्ट किया जायेगा।