तीन दिनों से लापता था मृतक
कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। मृतक का नाम प्रबंध कुमार राना (29) है। वह बागुईआटी के अर्जुनपुर का रहने वाला है। अस्पताल के डॉक्टरों ने आशंका जतायी है कि उसकी मौत हीट स्ट्रोक के कारण हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस के अनुसार युवक तीन दिनों से घर से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी को लेकर बागुईआटी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने युवक की बाइक बड़ाबाजार के स्ट्रैंड रोड से बरामद की है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर 2 बजे मल्लिक स्ट्रीट व एम.जी रोड क्रॉसिंग पर एक युवक को अचेत पड़ा देख लोगों ने सूचना ट्रैफिक पुलिस को दी। पुलिस की तरफ से युवक को उद्धार कर बड़ाबाजार के विशुद्धानंद सरस्वती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शाम 7 बजे उसकी मौत हो गयी। डॉक्टरों ने प्राथमिक तौर पर परिजनों को बताया कि उसकी मौत संभवत: हीट स्ट्रोक के कारण हुई। इस बीच पुलिस को पता चला कि युवक मानसिक रूप से बीमार था। उसका इलाज चल रहा था। तीन दिन पहले वह अपने घर से बाइक लेकर निकल गया था। सोमवार की दोपहर उसने बाइक को स्ट्रैंड रोड पर खड़ा कर दिया था। इसके बाद वह मल्लिक स्ट्रीट व एमजी रोड क्रॉसिंग पर आकर अचेत हो गया। उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।