भारत को 2011 में विश्वकप दिलाने वाले कोच गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान में मिली बड़ी जिम्मेदारी | Sanmarg

भारत को 2011 में विश्वकप दिलाने वाले कोच गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान में मिली बड़ी जिम्मेदारी

 नई दिल्ली: ICC Cricket WorldCup 2011 में भारत को चैम्पियन बनाने वाले कोच अब दुश्मन देश की टीम में बहुत जल्द नजर आने वाले हैं। T20 विश्व कप 2024 से ठीक पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं। टीम ने ऐसे 2 लोगों को अपने कोच के तौर पर नियुक्त किया है, जो किसी ना किसी रूप में वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं। पाकिस्तान ने लिमिटेड ओवर और रेड बॉल क्रिकेट के लिए अलग-अलग कोच बनाया है। PCB ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट के लिए दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और टेस्ट फॉर्मेट के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को कोच नियुक्त किया है। याद दिला दें कि गैरी कर्स्टन की अगुवाई में टीम इंडिया के 2011 वर्ल्ड चैंपियन बनी थी।

IPL में भी कई टीमों में दिया है योगदान

गैरी कर्स्टन भारत और साउथ अफ्रीका टीम की कोच की भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वे IPL में भी कई टीमों के कोच रह चुके हैं। IPL 2018 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बैटिंग कोच रहे थे, लेकिन अगले ही साल उन्हें RCB ने हेड कोच बना दिया था, लेकिन फिर 2 साल का ब्रेक लेने के बाद उन्होंने 2022 में गुजरात टाइटंस को बतौर बैटिंग कोच और मेंटर के रूप में जॉइन किया और अपने पहले ही सीजन Gujarat Tiitans आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। कर्स्टन अब भी इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें: गुजरात में 600 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी गिरफ्तार

वहीं जेसन गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया के नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट मैच खेलते हुए 259 विकेट चटकाए थे। वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 97 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने 142 विकेट लिए थे। बता दें कि हाल ही में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अजहर महमूद को अस्थायी रूप से पाकिस्तानी टीम का कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि रिपोर्ट्स सामने आई है कि महमूद सीमित ओवर के अलावा टेस्ट फॉर्मेट में आगे भी पाकिस्तानी टीम के असिस्टेंट कोच के रूप में काम करना जारी रखेंगे।

ये भी देखे


 

 

Visited 44 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर