Kolkata के इस इलाके में बढ़ी चोरी की वारदातें, रोकने में पुलिस भी नाकाम

कोलकाता: शहर के एक इलाके में बीते कुछ दिनों से चोरी के मामले बढ़ गये है। जोड़ासांको थाना इलाके में बीते कुछ दिनों में चोरी व पॉकेटमारी की घटनाएं लगातार बढ़ गयी है। यहां दिन-दहाड़े पॉकेटमार लोगों के पर्स और मोबाइल चुराकर फरार हो जाते हैं। घटना को लेकर कोलकाता पुलिस पर लापरवाही का आरोप है। लोगों द्वारा थाने में शिकायत करने पर महज जनरल डायरी कर जांच का आश्वासन दिया जाता है। उसके बाद कोई चोरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है।

ताजा घटना मंगलवार(23 अप्रैल) की है। बीते दिन दोपहर महाजाति सदन के सामने माल मुकुंद मक्कर रोड स्थित एक डेंटिस्ट से मिलने के लिए अशोक सिंह नामक व्यक्ति पहुंचे थे। आरोप है कि जब वह बिल्डिंग में प्रवेश कर रहे थे तभी एक चोर उनका पर्स चुराकर भाग गया। घटना के बाद जब वह थाने में शिकायत करने पहुंचे तो जनरल डायरी करके उन्हें वापस भेज दिया गया।

इससे पहले भी हो चुकी है वारदातें

इसी तरह कुछ दिनों पहले सनत भट्टाचार्य नामक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बाल मुकुंद मक्कर रोड व चित्तरंजन एवेन्यू क्रॉसिंग पर बस का इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि जब दंपति बस में सवार हो रहे थे तभी एक युवक पीछे से महिला का पर्स छीनकर फरार हो गया। इसके अलावा एक ड्राइवर का मोबाइल भी कार से चुरा लिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार इलाके में एक चोरों का गिरोह सक्रिय है। इनमें अधिकतर नशेड़ी लोग शामिल हैं। यह लोग दिन के समय बस और राह चलते लोगों का मोबाइल व पर्स चुराकर भाग जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Heatwave in West Bengal: बंगाल के कई जिलों में गर्मी को लेकर ऑरेंज-रेड अलर्ट जारी

कोलकाता पुलिस पर लापरवाही का आरोप

इस गिरोह में कुछ बच्चे और किशोर भी शामिल है। स्थानीय लोगों के अनुसार इलाके में इस तरह दिनदहाड़े मोबाइल और पर्स चोरी की घटनाओं पर लगाम लगनी चाहिए। वरना आने वाले दिनों लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा। लोगों का आरोप है कि पुलिस से कहने पर भी कोई रिजल्ट नहीं मिलता। चोरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती जिससे की इलाके में चोरी पर लगाम लग सके।

 

यह भी देखे…

Visited 42 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

आगरा में जूता कारोबारी के यहां छापा, 40 करोड़ा कैश मिला, नोटों की गिनती जारी

आगरा: यूपी के आगरा में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें बहुत आगे पढ़ें »

ऊपर