कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय दिन और तय कार्यक्रम का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया। वहीं, राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। कोलकाता शहर के साथ-साथ पूरे राज्य में त्योहार का माहौल देखने को मिला है और इस माहौल में कई लोगों को पिछले साल संतोष मित्रा स्क्वायर का पूजा मंडप याद आ रहा है। 2023 के दौरान अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाकर संतोष मित्रा स्क्वायर की पूजा पंडाल ने लोगों को ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूजा का उद्घाटन किया था। कोलकाता ही नहीं बल्कि विभिन्न जिलों से भी श्रद्धालु यहां पंडाल में दर्शन करने आये थे। अब संतोष मित्रा स्क्वायर में इस साल की दुर्गा पूजा पंडाल की थीम क्या रहेगी इसको लेकर भी लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं।
पूजा आयजकों ने क्या कहा ?
पूजा आयोजकों में से एक ने कहा, ‘हर बार हम वर्तमान विषय पर काम करते हैं, जैसे हमने पिछली बार अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया था उससे पहले हमने देशभक्ति पर पंडाल बनाया था। अधिकांश समय हम थीम को हाल के विषयों पर ही करते हैं। देखते हैं इस बार क्या किया जा सकता है!’