कोलकाता : नये साल की शुरुआत होने में महज कुछ ही घंटे शेष हैं। महानगर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। कोलकाता में नए साल का जश्न मनाने के लिए कई विदेशी मेहमान भी बुकिंग करा रहे हैं। इस बीच प्रशासन भी अलर्ट पर है। महानगर के लोग साल के आखिरी दिन को यादगार बनाने के लिये पार्क स्ट्रीट से लेकर एजेसी बोस रोड तक रंग-बिरंगे कपड़ों में सड़कों पर उमड़ रहे हैं। शहर के होटल, रेस्टोरेंट, पब-बार 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए म्यूजिक, लाइट और लजीज खानों की तैयारियों में जुटे हैं। कई जगहों पर तरह-तरह के इवेंट और प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इसके अलावा पार्क स्ट्रीट और इससे सटे इलाकों में कई रेस्टोरेंटों में भीड़ देखते बन रही है। यह हाल शाम का है, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि साल की आखिरी रात कैसी होने वाली है। शाम होते ही पार्क स्ट्रीट पर लोगों खास कर युवा वर्ग का हुजूम मड़ पड़ा। अधिसंख्य लोग शाम का पार्क स्ट्रीट देखने निकले थे तो कुछ ऐसे भी लोग थे जो रेस्तरां और पबों की ओर जाने के लिए निकले थे। भीड़ सम्भालने के लिए पुलिस की खास व्यवस्था थी।