कोलकाता : एक शख्स ने मगरमच्छ के मुंह में अपना सिर डाल दिया इसके बाद मगरमच्छ ने कर दिया ऐसा जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। बता दें कि जंगल में रहने वाले कई खूंखार जानवर खुद से छोटे और कमजोर जानवरों को अपना चारा बना लेते हैं। ऐसे में छोटे जानवरों का जंगल में रह पाना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि पलक झपकते ही जंगल के बडेे जानवर दूसरे कमजोर जानवरों को अपना शिकार बना लेते हैं। तेंदुआ, शेर, बाघ और चीता की तरह ही पानी में रहने वाले मगरमच्छ को खूंखार शिकारी माना जाता है। ये ऐसे जानवर हैं जो पानी के साथ-साथ जमीन पर भी अपने शिकार का काम बड़ी ही आसानी से तमाम कर सकता है, इसलिए इसे पानी का दैत्य भी कहा जाता है। ये शिकारी जानवर इंसानों और दूसरे जानवरों को पल भर में मौत के घाट उतार सकता है। इसलिए इंसानों के साथ-साथ जानवर भी इसके पास जाने से कतराते हैं।
— 1000 WAYS TO DIE (@1000waystod1e) October 26, 2023
मगरमच्छ के जबड़ो में व्यक्ति का सिर
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने मगरमच्छ के जबड़ो में अपना सिर ही डाल देता है। फिर जो होता है उसे देख किसी के भी होश उड़ सकते हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मगरमच्छ ने अपना बड़ा मुंह खोल लिया है और शख्स ने अपना सिर उसके मुंह में डाल दिया है। फिर लगभग 15 सेकंड्स के बाद जब वह अपना सिर बाहर खींचने लगता है तो मगरमच्छ उसका सिर पकड़ लेता है और जोर-जोर से मरोड़ने लगता है। हालांकि मगरमच्छ ने उसे अंत में छोड़ दिया और व्यक्ति की जान बच गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है- मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऐसा खतरनाक रिस्क क्यों उठाते हैं, जबकि एक ने लिखा है कि ये घटना थाईलैंड की है, साल 2017 में एक क्रोकोडायल शो के दौरान यह घटना घटी थी।