Dengue Cases in Kolkata : टायर की दुकानें भी बढ़ा रही हैं डेंगू का खतरा | Sanmarg

Dengue Cases in Kolkata : टायर की दुकानें भी बढ़ा रही हैं डेंगू का खतरा

निगम ने दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश, करेंगे मामला दर्ज
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बारिश के साथ ही डेंगू का प्रकोप भी बढ़ रहा है। इसे लेकर अब कोलकाता नगर निगम ने बारिश के मद्देनजर विभाग की ओर से टायर की दुकानों पर भी सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है क्योंकि अक्सर बारिश का पानी टायरों में भर जाता है। इन्हें साफ न करने पर डेंगू के मच्छर का लार्वा पनपने लगता है। इस संबंध में संबंधित विभाग की ओर से बताया गया कि बोरो नंबर 1 के कई वार्डों में टायर की दुकानों में डेंगू का लार्वा पाया गया। ऐसे टायर दुकानों को कई बार नोटिस भेजने के बावजूद उनकी ओर से काेई कार्रवाई नहीं की जा रही है। विभाग जल्द ही इन दुकान के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज करेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले साल की तरह इस बार भी डेंगू का प्रसार उत्तर कोलकाता की तुलना में दक्षिण में अधिक है। पिछले वर्ष बोरो 12 के विभिन्न वार्डों में कई लोग डेंगू से प्रभावित हुए थे। इस साल जनवरी से जुलाई तक अकेले बोरो 12 में 45 लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 26 लोग सिर्फ जुलाई में ही संक्रमित हुए हैं। निगम सूत्रों के अनुसार, जुलाई में दक्षिण कोलकाता के बोरो नंबर 9, 10 और 11 के विभिन्न वार्डों में भी डेंगू के मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है।
अगस्त से बढ़ सकते है डेंगू के मामले
डॉक्टरों के अनुसार पिछले साल अगस्त से नवंबर तक महानगर के दक्षिणी हिस्से में डेंगू के मामलों में अचानक से वृद्धि हुई थी। पिछले साल अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में बोरो 12 में डेंगू के मामलों की संख्या क्रमशः 560, 1945, 1870 और 1019 थी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ”अगले चार महीने हमारे लिए चुनौतीपूर्ण हैं। अभी तक शहर में डेंगू के मामलों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। पिछले साल की तरह इस बार भी दक्षिण कोलकाता में डेंगू के मामलों की संख्या उत्तरी कोलकाता की तुलना में अधिक है। प्रशासन के साथ-साथ हम आम लोगों से भी बार-बार अनुरोध कर रहे हैं कि वे डेंगू नियंत्रण के प्रति जागरूक रहें, लेकिन एक वर्ग के लोगों की उदासीनता के कारण मच्छर जनित बीमारियां बढ़ रही हैं। वहीं दक्षिण कोलकाता में खाली पड़ी जमीन, बंद पड़े मकानों, अप्रयुक्त तालाबों पर भी केएमसी कड़ी नजर रख रहा है।

Visited 262 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर