10th Seongnam Open International Taekwondo Championship : भारत ने सात मेडल जीते | Sanmarg

10th Seongnam Open International Taekwondo Championship : भारत ने सात मेडल जीते

कोलकाता : हाल ही में दक्षिण कोरिया के सेओंगनाम शहर में आयोजित 10वीं सेओंगनाम ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जियोंग ताइक्वांडो अकादमी, कोलकाता ने भाग लिया। 8वें डैन ब्लैकबेल्ट ग्रैंडमास्टर सेओंग कुक जियोंग के नेतृत्व में भारत की टीम ने पूमसे, स्पीड किक, पावर ब्रेकिंग और स्पैरिंग में भाग लिया।

भारत के खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते। प्रतिभागियों में अर्शिया कर ने स्पीड किक में 1 गोल्ड, पूमसे में 1 ब्रॉन्ज, अमितांशु सराफ ने स्पीड किक में 1 ब्रॉन्ज, ऐश्वर्या पोद्दार ने पूमसे में 1 गोल्ड, पावर ब्रेकिंग में 1 सिल्वर तथा देबांजलि रॉय कर ने पूमसे में 1 गोल्ड और पावर ब्रेकिंग में 1 गोल्ड जीते। यह भारत में ताइक्वांडो के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Visited 324 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर