अभिषेक की जमकर तारीफ की
एफआईआर पर विफोस्टक दिया बयान
कहा -सोना, पशु या कोयला तस्करी में तो मामला नहीं
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कमरहटी के तृणमूल विधायक मदन मित्रा का 24 घंटे में गरम मिजाज हुआ नरम। शनिवार को जिस तरह एक के बाद एक बयानों से राजनीति गरमा दी थी वहीं अगले दिन रविवार को सुर काफी नरम सुना गया। विधायक ने ममता बनर्जी को मानविक मुख्यमंत्री कहा तथा तृणमूल के राष्ट्रीय महसचिव अभिषेक बनर्जी की जमकर तारीख की। मरीज की भर्ती को लेकर एसएसकेएम के खिलाफ कई आरोप लगाये थे और लोगों को उस अस्पताल का बहिष्कार करने का आह्वान किया था इसके अलगे दिन ही अपने बयान से पीछे हट गये। इस दिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाकर मरीज से मिले। यहां मदन मित्रा द्वारा भेजे गये मरीज का इलाज चल रहा है। बता दें कि एक मरीज की एसएसकेएम में भर्ती नहीं हो पाने के कारण एसएसकेएम अस्पताल के प्रमुख के साथ वाकयुद्ध में उलझ गए। वहीं आरोप है कि मित्रा ने आधी रात को अस्पताल में हंगामा किया और महिला चिकित्सक के साथ बदसलूकी की। मदन मित्रा ने कहा कि वह अस्पताल गए क्योंकि एक गरीब परिवार अपने मरीज को भर्ती नहीं करवा पा रहा था।
एफआईआर से फर्क नहीं पड़ता
तृणमूल विधायक ने कहा कि मैंने जनता के हित में आवाज उठायी है। सोना, पशु तस्करी या काेयला चोरी को लेकर तो एफआईआर तो नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाना में उनके खिलाफ मामला हुआ था, माकपा के समय में भी हुआ था। तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने दावा किया कि पार्टी ने उनके जीवन में मामले का चक्र पूरा कर दिया है। पार्टी को धन्यवाद। आज मेरा नया जन्म हुआ है।
आखिरकार Madan Mitra का गरम मिजाज क्यों हुआ नरम
Visited 316 times, 1 visit(s) today