नई दिल्ली : कर्नाटक में भाजपा ने हार स्वीकार कर ली है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि पूरे नतीजे आने के बाद हम समीक्षा करेंगे और लोकसभा चुनाव में दमदार वापसी करेंगे। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, कांग्रेस 21 सीटों पर जीती है और 114 पर आगे है यानी कुल 135 सीटें। भाजपा को 10 पर जीत मिली है और 54 सीटों पर आगे है यानी कुल 64 सीटें। जेडीएस 3 सीट जीती है और 18 पर आगे है, कुल 21। अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही हैं। पार्टी को बहुमत मिलने के बाद कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार रो पड़े। उन्होंने कहा, “मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था। मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थीं, तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझ पर भरोसा था।” कांग्रेस ने कल यानी रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। थोड़ी देर में राहुल गांधी भी दिल्ली में कांग्रेस के दफ्तर पहुंच सकते हैं।