कोलकाता : कुछ दिनों से जारी मेट्रो की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यात्रियों द्वारा बार – बार शिकायत करने के बाद भी समस्या तज की तस बनी हुई है। यात्रियों की शिकायत है कि मेट्रो लेट से चल रही है और अपने तय समय पर नहीं आती है। मेट्रो अधिकारियों ने भी यह माना है कि मंगलवार को कुछ दिक्कत हुई है। साथ ही जल्द समस्या का समाधान करने का वादा भी किया है। इस बारे में मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने मंगलवार को कहा कि कंट्रोल से मेट्रो की आवाजाही की निगरानी के बाद समस्या का पता चला है। उन्होंने कहा कि यह परेशानी दो कारणों से हो रही है। पहली तो शहीद खुदीराम और कवि सुभाष स्टेशनों के बीच मेंटेनेंस का काम चल रहा है। जिस कारण दोनों स्टेशनों के बीच मेट्रो की रफ्तार को नियंत्रित किया गया है। नतीजतन उस हिस्से में मेट्रो लेट चल रही है और इसी कारण मेट्रो को स्टेशन पर देर से पहुंचने से भीड़भाड़ भी बढ़ जा रही है। दूसरा भीड़ के कारण बार बार दरवाजा खोलने और बंद करने में मुश्किल होती है। इस वजह से भी मेट्रो लेट हो रही है।
Visited 162 times, 1 visit(s) today