जुबिन गर्ग को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जाए: गौरव गोगोई

गौरव गोगोई ने जुबिन गर्ग की उपलब्धियों का किया उल्लेख, केंद्र से सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का आग्रह
जुबिन गर्ग को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जाए: गौरव गोगोई
Published on

नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने गायक जुबिन गर्ग की ‘‘हत्या’’ का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में उठाया और केंद्र सरकार से आग्रह किया कि उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाए। गोगोई ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया और गर्ग की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि वह हमेशा ‘‘हमारे कंचनजंघा’’ बने रहेंगे।

गोगोई ने जुबिन गर्ग की हत्या पर प्रश्न उठाए

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोगोई ने यह सवाल भी किया कि जब गर्ग भारत सरकार के कार्यक्रम के लिए सिंगापुर गए थे, तो उनकी हत्या वहां कैसे हो गई? उन्होंने कहा, ‘‘मेरा केंद्र सरकार से आग्रह है कि जुबिन गर्ग को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जाए।’’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने गोगोई की इस मांग से खुद को संबद्ध किया।

19 सितंबर को सिंगापुर में हुई थी मौत

जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी। राज्य पुलिस का एक विशेष जांच दल उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहा है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने उनकी मौत को ‘‘स्पष्ट तौर पर हत्या’’ का मामला बताया है।

शून्यकाल में अन्य मुद्दे भी उठाए गए

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कुछ अन्य सदस्यों ने भी लोक महत्व के अलग-अलग मुद्दे उठाए। भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली में जल्द से जल्द नया मास्टर प्लान लागू करने की मांग की। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के नेता हनुमान बेनीवाल ने रूस के युद्ध क्षेत्र में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार से उचित कदम उठाने का आग्रह किया।

शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान का उल्लेख किया और कहा कि केंद्र सरकार को पर्याप्त धन मुहैया कराना चाहिए। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में कई मुद्दे हैं, जिनका समाधान केंद्र सरकार को करना चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in