अगले साल तक देश में 12 हजार नए 4जी मोबाइल टॉवर, कनेक्टिविटी में आएगा बड़ा बदलाव

जम्मू कश्मीर समेत सीमावर्ती इलाकों में 4जी कनेक्टिविटी विस्तार, संचार सेवाओं में आएगा सुधार
अगले साल तक देश में 12 हजार नए 4जी मोबाइल टॉवर, कनेक्टिविटी में आएगा बड़ा बदलाव
Published on

नई दिल्ली: संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के मुताबिक, देश में जल्द ही सभी क्षेत्रों में 4जी कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य है और जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों समेत कई जगहों पर अगले साल तक 12 हजार 4जी टॉवर लगाए जाएंगे। सिंधिया ने लोकसभा में जम्मू कश्मीर से निर्दलीय सदस्य अब्दुल रशीद शेख के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह बात कही।

पिछले एक वर्ष में करीब 25 हजार टॉवर लगें

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के मुताबिक, देश में जल्द ही 4जी कनेक्टिविटी सभी क्षेत्रों में पहुंचाना है। ‘‘इस लिहाज से पिछले एक वर्ष में करीब 25 हजार टॉवर लग चुके हैं।’’ सिंधिया ने कहा कि बाकी 12 हजार टॉवर लगाने का कार्य प्रगति पर है और इन्हें अगले साल तक लगा लिया जाएगा।

जम्मू कश्मीर में नेटवर्क की समस्या

उन्होंने कहा कि ये टॉवर जम्मू कश्मीर के ऐसे क्षेत्रों में भी लगाए जाने हैं जहां नेटवर्क की समस्या है। सिंधिया ने मोबाइल टॉवर लगने में देरी के लिए राज्य सरकार से अनुमति की जरूरत और सर्वे आदि कारक गिनाए। उन्होंने कहा कि गत अप्रैल में एक-एक टॉवर के बारे में विश्लेषण किया गया और इन्हें लगाने में देरी के कुल 2,415 कारण देशभर में सामने आए।

2,415 कारणों में से 1,990 का निकाला समाधान

सिंधिया ने कहा, ‘‘हमने एक-एक कारण को रेखांकित किया। राज्य सरकार से पत्राचार के अलावा मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों से बात की।’’ उन्होंने कहा कि इन 2,415 कारणों में से पिछले सोमवार तक 1,990 पर पूरी तरह समाधान निकाला जा चुका है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in