US tariffs on imports from India
File Photo

अमेरिकी टैरिफ से तिरुपुर को 15,000 करोड़ का नुकसान, मुख्यमंत्री स्टालिन का मोदी को पत्र

तमिलनाडु भारत के कपड़ा निर्यात में 28 प्रतिशत और चमड़ा निर्यात में 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है, जिससे करीब 85 लाख श्रमिकों को रोजगार मिलता है।
Published on

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भारतीय निर्यात पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत "दंडात्मक" शुल्क पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे इस मुद्दे को द्विपक्षीय समझौते के जरिए प्राथमिकता से सुलझाने का आग्रह किया है।

स्टालिन ने बताया कि देश की होजरी राजधानी तिरुपुर में निर्यातकों के 15,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर रद्द हो गए हैं और उत्पादन में 30 प्रतिशत तक की कटौती की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरुपुर, कोयंबटूर, ईरोड और करूर के निर्यातकों को प्रतिदिन 60 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है, जिससे कई छोटे और मध्यम उद्योग बंद होने की कगार पर हैं।

US tariffs on imports from India
शुरुआती दिसंबर के झटकों के बाद फिर खड़ा होने में लगी इंडिगो, CEO ने जतायी प्रतिबद्धता

उन्होंने जोर देकर कहा कि तमिलनाडु भारत के कपड़ा निर्यात में 28 प्रतिशत और चमड़ा निर्यात में 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है, जिससे करीब 85 लाख श्रमिकों को रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि शुल्क के कारण अब बड़े पैमाने पर छंटनी और वेतन में देरी का खतरा पैदा हो गया है।

स्टालिन ने आगाह किया कि अंतरराष्ट्रीय खरीदार अब वियतनाम, बांग्लादेश और कंबोडिया जैसे प्रतिस्पर्धियों का रुख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बार बाजार हाथ से निकल जाने पर उसे वापस पाना कठिन होगा, जिसका भविष्य में युवाओं और विशेषकर महिलाओं के रोजगार पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस गतिरोध को जल्द समाप्त करने की अपील की।

US tariffs on imports from India
टैरिफ मुद्दे पर तनाव के बावजूद अमेरिका मान रहा भारत को रणनीतिक साझेदार
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in