बिहार जीत के बीच Punjab में हुई भाजपा की हार

शिरोमणि अकाली दल और आप प्रत्याशी के बीच थी कड़ी टक्कर
बिहार जीत के बीच Punjab में हुई भाजपा की हार
Published on

तरन तारन : सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब की तरन तारन विधानसभा सीट पर शुक्रवार को अपना कब्जा बरकरार रखा और पार्टी उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं शिरोमणि अकाली दल (SAD) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा को 12,091 मतों के अंतर से हराया।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, सभी 16 दौर की मतगणना पूरी होने के बाद हरमीत सिंह संधू को 42,649 वोट मिले, जबकि रंधावा को 30,558 वोट मिले। इस जीत के बाद तरन तारन एवं चंडीगढ़ स्थित ‘आप’ कार्यालयों में जश्न मनाया गया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचकर एवं पटाखे जलाकर खुशी जाहिर की।

शिरोमणि अकाली दल की रंधावा मतगणना के पहले तीन दौर में आगे थीं लेकिन इसके बाद संधू ने बढ़त बना ली और लगातार बढ़त बनाए रखी। निर्दलीय उम्मीदवार मनदीप सिंह 19,620 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज 15,078 वोट के साथ चौथे स्थान पर रहे।

भाजपा की हुई हार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरजीत सिंह संधू 6,239 मतों के साथ पांचवें स्थान पर रहे। चुनावी मैदान में कुल 15 उम्मीदवार थे। तरन तारन उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतदान मंगलवार को हुआ था जिसमें 60.95 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

तरन तारन विधानसभा सीट ‘आप’ विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून में निधन के बाद खाली हो गई थी। पिद्दी स्थित ‘इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग’ में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान यहाँ भी चुनाव हुए थे। माना जा रहा था कि आप के लिए यह जीत मुश्किल होगी लेकिन कड़ी टक्कर के बाद आखिरकार आप ने अपनी सीट सुरक्षित रखी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in