

भोपाल : मध्य प्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने देशभर के करीब 68 करोड़ इंटरनेट यूजर्स को ई-मेल ID और पासवर्ड लीक होने की चेतावनी दी है। पुलिस ने लोगों को तुरंत अपने पासवर्ड रीसेट करने, 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करने और हर सेवा के लिए अलग पासवर्ड रखने की सलाह दी है।
जारी की चेतावनी
MP स्टेट साइबर पुलिस ने बताया है कि हाल ही में लगभग 68 करोड़ इंटरनेट यूजर्स के ई-मेल ID और पासवर्ड साइबर अपराधियों के हाथ लग गए हैं। किसी फ्रॉड से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है कि लोग तुरंत अपने पासवर्ड बदल लें।
अलग-अलग पासवर्ड रखें
पुलिस ने कहा कि प्रत्येक वेबसाइट या ऐप के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखना जरूरी है। किसी भी संदिग्ध ईमेल, SMS या लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए। अनजान ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन करने से भी परहेज करना चाहिए। यह एडवाइजरी जारी की गयी है क्योंकि कई लोगों का डेटा डार्क वेब पर लीक हो चुका है।
पासवर्ड ऐसा रखें
साइबर टीम का कहना है कि 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। यह एक अतिरिक्त सुरक्षा परत है, जो आपके खाते को और सुरक्षित बनाती है। मजबूत अल्फा-न्यूमेरिक पासवर्ड बनाने की सलाह दी गयी है, जिसमें अक्षर, संख्याएं और विशेष चिह्न शामिल हों।
इस वेबसाइट पर चेक करें
यह जानने के लिए कि आपका ईमेल सुरक्षित है या नहीं, आप Have I Been Pwned वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर दिए गए बार कोड या लिंक के माध्यम से आप जान सकते हैं कि आपका ई-मेल ID किसी डेटा लीक का हिस्सा है या नहीं। यह साइट डेटा लीक के आधार पर जानकारी प्रदान करती है।
पूरी डिजिटल जिंदगी खतरे में
MP स्टेट साइबर का कहना है कि ज्यादातर लोग एक ही पासवर्ड को कई जगह इस्तेमाल करते हैं। यही सबसे बड़ी गलती बन रही है। जैसे ही ई-मेल का पासवर्ड लीक होता है, साइबर ठग उसी पासवर्ड से दूसरे प्लेटफॉर्म पर लॉगइन की कोशिश करते हैं। कई मामलों में लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ चुके हैं और सोशल मीडिया अकाउंट्स का गलत इस्तेमाल किया गया है।