Supreme Court ने दिल्ली विस्फोट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय कानून के शासन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे।’
cji-supreme court
अदालत आने से पहले सरकार से लगायें गुहार : CJI
Published on

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने लाल किले के निकट हुए कार विस्फोट के पीड़ितों को मंगलवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शीर्ष अदालत कानून का शासन कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत के प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई ने कहा कि दुख की इस घड़ी में उच्चतम न्यायालय देश के नागरिकों के साथ खड़ा है।

बी आर गवई ने कहा

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय कानून के शासन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे।’

प्रधान न्यायाधीश ने वरिष्ठ अधिवक्ता शरत एस जावली और जगदीश चंद्र गुप्ता को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक ‘पूर्ण न्यायालय संदर्भ’ (श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित औपचारिक बैठक) में यह टिप्पणी की। जावली और गुप्ता का हाल में निधन हो गया था।

गौतलब है कि सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में जोरदार विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए। इसे फियादीन हमला कहा जा रहा है।

इस घटना के बाद देश के कई राज्यों में ऐतिहातन अलर्ट जारी कर दिया गया है। हमले के बाद अभी तक की कई कार्यवाई में देश के विभिन्न शहरों से भारी मात्रा में बिस्फोटक बरामद किए गए हैं जबकि 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इस आतंकियों में 3 दोस्तर भी शामिल है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in