राजस्थान में रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी, टोंक में सबसे कम तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 31 दिसंबर को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर मंडल और शेखावाटी क्षेत्र में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
राजस्थान में रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी, टोंक में सबसे कम तापमान
Published on

जयपुरः राजस्थान के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछली रात सीकर जिले के फतेहपुर में सबसे कम तापमान, चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद टोंक के वनस्थली का रात का तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

सीकर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पाली में यह 6.9 डिग्री, अलवर और पिलानी में सात-सात डिग्री, चुरू में 7.2 डिग्री, झुंझुनूं में 8.2 डिग्री और जयपुर में 10 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 31 दिसंबर को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर मंडल और शेखावाटी क्षेत्र में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद बीकानेर, जयपुर और भरतपुर मंडलों में एक जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि दो जनवरी से मौसम फिर से शुष्क रह सकता है।

विभाग के अनुसार, एक से तीन जनवरी तक राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि दो से चार जनवरी के बीच शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर के हालात बन सकते हैं और इस दौरान न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

राजस्थान में रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी, टोंक में सबसे कम तापमान
बंगाल में शीतलहर का प्रकोप, जानें कहां कितना गिरा तापमान?

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in