बंगाल में शीतलहर का प्रकोप, जानें कहां कितना गिरा तापमान?

उत्तर बंगाल के लिए अलग चेतावनी जारी की गई है।
बंगाल में शीतलहर का प्रकोप, जानें कहां कितना गिरा तापमान?
Published on

कोलकाता: उत्तर से दक्षिण बंगाल तक कड़ाके की ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है। कूचबिहार से लेकर काकद्वीप तक ठिठुरन बढ़ती जा रही है और तापमान लगातार नीचे गिर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में मंगलवार को इस मौसम का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया। सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो मंगलवार को और गिरकर 12.6 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह सामान्य से करीब 1.2 डिग्री कम है। वहीं अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से लगभग 7.2 डिग्री कम है। लंबे समय बाद दिसंबर में इतनी तीव्र ठंड देखकर लोग हैरान हैं।

दार्जिलिंग के न्यूनतम तापमान में गिरावट

दक्षिण बंगाल के अन्य हिस्सों में भी ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है। रविवार रात पुरुलिया में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस क्षेत्र में सबसे कम रहा। पहाड़ी इलाकों में स्थिति और भी गंभीर है। दार्जिलिंग में तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। इसके अलावा श्रीनिकेतन में 7.3, आसनसोल में 9.1, बर्दवान में 9, कलिम्पोंग में 10, दीघा में 11.2 और कूचबिहार में 13.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

बंगाल में शीतलहर का प्रकोप, जानें कहां कितना गिरा तापमान?
2002 इलेक्टोरल रोल की तकनीकी गलती से अनमैप्ड हुए वोटर्स

दो दिनों तक कोई बदलाव नहीं

मौसम विभाग का कहना है कि कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। यानी ठंड का यह सिलसिला अभी जारी रहने वाला है। इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अंग्रेजी नववर्ष से पहले दक्षिण बंगाल में ठंड के और तेज होने की संभावना कम है।

मौसम शुष्क, कोहरे ने किया प्रभावित

मंगलवार को कोलकाता में आसमान अधिकतर साफ रहा, हालांकि सुबह के समय कुछ इलाकों में कोहरा देखने को मिला। पूरे दक्षिण बंगाल में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, लेकिन हल्के से मध्यम स्तर के कोहरे की चेतावनी दी गई है। इससे दृश्यता घटकर 200 मीटर तक पहुंच सकती है।

उत्तर बंगाल के लिए चेतावनी

दार्जिलिंग, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में घना कोहरा छा सकता है, जहां विजिबिलिटी 50 मीटर तक सिमटने की आशंका है। कोहरे के कारण कूचबिहार में कुछ इलाकों में दोपहर के समय दृश्यता लगभग शून्य हो गई। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार से शुक्रवार के बीच दार्जिलिंग में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना भी जताई है।

बंगाल में शीतलहर का प्रकोप, जानें कहां कितना गिरा तापमान?
सबसे बड़े दुर्गांगन का काम शुरू,प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालु आ सकेंगे

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in