पंजाब में युवा नशे के शिकार, हरियाणा की चिंता न करे भगवंत मान: नायब सिंह सैनी

खिलाड़ियों की मौत पर पंजाब के मुख्यमंत्री का राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण
पंजाब में युवा नशे के शिकार, हरियाणा की चिंता न करे भगवंत मान: नायब सिंह सैनी
Published on

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में बास्केटबॉल पोल गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो किशोर खिलाड़ियों की मौत पर पड़ोसी राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसी त्रासदियों पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पंजाब में कबड्डी खिलाड़ियों की हत्या की घटनाओं का जिक्र करते हुए मान से कहा कि ‘वह अपने राज्य में देखें’।

दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से खिलाड़ी की हुई थी मौत

राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले 16 वर्षीय हार्दिक की मंगलवार को रोहतक के लाखन माजरा गांव में अभ्यास के दौरान मौत हो गई, जबकि बहादुरगढ़ में घायल हुए 15 वर्षीय अमन ने सोमवार को PGIMS रोहतक में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

भगवंत सिंह मान ने की थी आलोचना

मान ने बृहस्पतिवार को रोहतक में राठी के परिवार से मिलने के बाद हरियाणा के खेल बुनियादी ढांचे की स्थिति पर सवाल उठाया। उन्होंने सवाल किया कि खेल के मैदानों पर अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में चिंता करने से ज्यादा ‘‘माता-पिता के लिए बड़ी असुरक्षा’’ क्या हो सकती है।पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का नेतृत्व कर रहे मान ने हालांकि कहा कि वह वहां ‘खेल प्रेमी के तौर पर’ आए थे, न कि राजनीति के लिए।

ऐसी मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए : सैनी

सैनी ने पंजाब के अपने समकक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैं भगवंत मान से कहना चाहता हूं कि परिवार के पास जाकर दुख बांटना अच्छी बात है, लेकिन ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।’’

हरियाणा के एथलीट राज्य का गौरव

इस बीच, सैनी ने कहा कि हरियाणा के एथलीट राज्य का गौरव हैं और इन मौतों के बाद सभी खेल बुनियादी ढांचे के गहन निरीक्षण के आदेश दिए गए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मान को अपने और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा सत्ता में आने के एक महीने के भीतर पंजाब को नशा मुक्त करने के वादों की याद दिलाई। उन्होंने कहा, ‘‘हालात ऐसे हैं कि कई युवा इस समस्या का शिकार हो गए हैं।’’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in