दिल्ली ब्लास्ट : अल फलाह यूनिवर्सिटी का फाउंडर गिरफ्तार

दिल्ली में लाल किले के निकट 10 नवंबर को विस्फोट करने वाले सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के कई आतंकी इसी यूनिवर्सिटी से जुड़े थे।
Al-Falah University
Published on

नयी दिल्ली : दिल्ली कार ब्लास्ट में मुख्य भूमिका निभाने वाली फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी पर शिकंजा कस गया है। इसके ट्रस्टीज और प्रमोटर्स पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को ताबड़तोड़ छापे मारे। ये छापे दिल्ली-NCR में मंगलवार को एक साथ छापेमारी की। इसके बाद मनी लॉन्डि्रंग केस में यूनिवर्सिटी के फाउंडर जावेद सिद्दिकी को ED ने गिरफ्तार कर लिया। छापों में ED ने 48 लाख रुपये नकद, कई डिजिटल डिवाइस और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।

अधिकारियों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी के कई दलों ने सुबह 5:15 बजे से अल फलाह ट्रस्ट और यूनिवर्सिटी के कम से कम 25 परिसरों की तलाशी ली। दिल्ली में लाल किले के निकट 10 नवंबर को विस्फोट करने वाले सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के कई आतंकी इसी यूनिवर्सिटी से जुड़े थे, आतंकी डॉ. मुजम्मिल गनी ने तो यहीं 360 किलो विस्फोटक जमा किया हुआ था।

1 ही पते पर बना रखी थीं 9 फर्जी कंपनियां 

ED के एक अधिकारी ने कहा, ‘1995 में बने अल फलाह ट्रस्ट और संबंधित संस्थाओं की भूमिका की जांच की जा रही है। ED ने NIA की प्राथमिकी का संज्ञान लिया है। ट्रस्ट में आने वाला पैसा सिद्दिकी ही ठिकाने लगाता था, इसमें इस्तेमाल समूह से जुड़ी कम से कम 9 फर्जी कंपनियां ED की जांच के दायरे में हैं। ये कंपनियां एक ही पते पर पंजीकृत पायी गयी हैं। सिद्दिकी यूनिवर्सिटी के सारे ठेके अपनी पत्नी व बच्‍चों के नाम बनी कंपनियों को देता था। सिद्दिकी पहले एक कॉलेज चलाता था और धोखाधड़ी में जेल भी जा चुका है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in