दिल्ली विस्फोट मामले में कांग्रेस की सर्वदलीय बैठक की मांग

सरकार को उस 'न्यू नॉर्मल' सिद्धांत को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की .........
Pawan Kheda
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा
Published on

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि लाल किले के नजदीक हुए विस्फोट की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में अविलंब सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए तथा एक दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को और पहले शुरू किया जाए ताकि इस विषय पर पूरी चर्चा हो सके।

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह सवाल भी किया कि सरकार को उस 'न्यू नॉर्मल' सिद्धांत को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ' हैरानी की बात यह है कि विस्फोट के 48 घंटे के बाद कैबिनेट ने यह घोषणा की कि यह आतंकी घटना है। कई गंभीर सवाल उठते हैं, क्योंकि यह घटना दिल्ली में हुई।

खेड़ा ने सवाल किया, "फरीदाबाद में 2900 किलो विस्फोटक सामग्री कैसे पहुंची? यह विस्फोट कैसे हुआ? कौन जिम्मेदारी लेगा?" उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बिना देरी सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए।

खेड़ा ने कहा, 'हमारी यह भी मांग है कि संसद का शीतकालीन सत्र थोड़ा पहले शुरू किया जाए।" उनका कहना था, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद कहा था न्यू नॉर्मल सिद्धांत है कि आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।'

सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के नजदीक कार में हुए विस्फोट को बुधवार को एक ‘आतंकवादी घटना’ करार दिया। इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हुई जबकि कई अन्य घायल हुए। मामले की जांच अल फलाह विश्वविधालय तक पहुँच चुकी है। साथ ही इस मामले में देश के कई जगहों से गिरफ्तारियाँ भी हुई है। जांच में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों का नाम सामने आ रहा है। ऐसे में विपक्ष की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in