राजपुर-सोनारपुर पालिका की नयी वाइस चेयरपर्सन ने ली शपथ

राजपुर सोनारपुर पालिका की वाइस चेयरपर्सन पापिया मुखर्जी
राजपुर सोनारपुर पालिका की वाइस चेयरपर्सन पापिया मुखर्जी
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राजपुर-सोनारपुर नगर पालिका में लंबे समय से रिक्त वाइस चेयरपर्सन का पद आखिरकार भर गया। वार्ड संख्या-29 की पार्षद पापिया मुखर्जी ने बुधवार को वाइस चेयरपर्सन पद की शपथ ग्रहण की। पालिका के चेयरमैन डॉ. पल्लव दास की उपस्थिति में आयोजित सादे लेकिन गरिमामय समारोह में उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर पार्षदों, सीआईसी सदस्यों और पालिका के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। करीब तीन वर्षों से यह पद खाली था, जिसके कारण कई प्रशासनिक कार्यों पर असर पड़ रहा था। अब पापिया मुखर्जी के शपथ ग्रहण के साथ ही पालिका की कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है। शपथ के बाद पापिया ने कहा कि वे जनता के बीच रहकर कार्य करेंगी और हर वर्ग के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगी। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य टीमवर्क के साथ संतुलित विकास सुनिश्चित करना है। जिन इलाकों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है, वहां कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।”

राजपुर सोनारपुर पालिका के चेयरमैन डाॅ. पल्लव दास  के सामने शपथ लेती हुईं पापिया मुखर्जी
राजपुर सोनारपुर पालिका के चेयरमैन डाॅ. पल्लव दास के सामने शपथ लेती हुईं पापिया मुखर्जी

पालिका में नई ऊर्जा, जनसेवा को मिलेगी नई दिशा : पल्लव दास

चेयरमैन डॉ. पल्लव दास ने नयी वाइस चेयरपर्सन को बधाई देते हुए कहा कि पापिया मुखर्जी सक्रिय, कर्मठ और जनता से जुड़ी हुई प्रतिनिधि हैं। उनके अनुभव से नगरपालिका के प्रशासनिक कार्यों को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पालिका की प्राथमिकता पारदर्शी प्रशासन, स्वच्छता, जल निकासी, सड़कों की मरम्मत और जनकल्याण योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन है। समारोह के दौरान में पालिका के सीआईसी सदस्य नजरूल अली मंडल, सोनाली राय, अभ्र मुखर्जी, मिलन सरकार सहित अनेक पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने पापिया मुखर्जी को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल में बेहतर प्रशासन और विकास की उम्मीद जताई। उपस्थित लोगों ने कहा कि नयी वाइस चेयरपर्सन के रूप में पापिया के नेतृत्व से नगरपालिका में जनसेवा की नई दिशा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि पापिया के वाइस चेयरपर्सन बनने के बाद कई लोगों ने बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in