सेना प्रमुख का पाकिस्तान को कड़ा संदेश, क्या कहा कि दुश्मन को लगेगी मिर्ची

सेना प्रमुख का पाकिस्तान को कड़ा संदेश, क्या कहा कि दुश्मन को लगेगी मिर्ची

भारतीय सेना ने अपने सैनिकों को इकट्ठा कर लिया था और वह जमीनी हमलों के लिए तैयार थी।
Published on

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है और दुश्मन के किसी भी दुस्साहस से माकूल तरीके से निपटा जाएगा। सेना प्रमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LOC) पर हालात स्थिर हैं, लेकिन इस पर लगातार नजर रखने की ज़रूरत है।

ऑपरेशन सिंदूर के अलग-अलग पहलुओं के बारे में विस्तार से बात करते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा कि इससे रणनीतिक सोच को फिर से तैयार करने में मदद मिली, क्योंकि भारतीय सेना ने आतंकी ढांचे को खत्म करने और इस्लामाबाद की ‘लंबे समय से चली आ रही परमाणु बयानबाजी’ को धता बताने के लिए अंदर तक हमला किया। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते होंगे, ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है, और भविष्य में किसी भी दुस्साहस का दृढ़ता से जवाब दिया जाएगा।’’

सेना प्रमुख का पाकिस्तान को कड़ा संदेश, क्या कहा कि दुश्मन को लगेगी मिर्ची
राहुल से मैसूर में मुलाकात करेंगे सिद्धरमैया: परमेश्वर

जनरल द्विवेदी ने कहा कि तीनों सेनाओं के तालमेल को दिखाने वाला यह अभियान सीमापार आतंकवाद के लिए भारत का सोचा-समझा और मजबूत जवाब था, जो तैयारी, सटीकता और रणनीतिक स्पष्टता दिखाता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने अपने सैनिकों को इकट्ठा कर लिया था और वह जमीनी हमलों के लिए तैयार थी।

जनरल द्विवेदी ने कहा, ‘‘उत्तरी मोर्चे पर हालात स्थिर हैं, लेकिन लगातार नजर रखने की जरूरत है। नए सिरे से संपर्क और भरोसा बनाने के उपायों से हालात क्रमिक तरीके से सामान्य हो रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, संपूर्ण सरकार के रुख के माध्यम से क्षमता विकास और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने का काम चल रहा है।’’ सेना प्रमुख ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात संवेदनशील बने हुए हैं, लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में हैं।

सेना प्रमुख का पाकिस्तान को कड़ा संदेश, क्या कहा कि दुश्मन को लगेगी मिर्ची
अकासा एयर की उड़ान में खराबी, उतारे गए पैसेंजर
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in