करूर भगदड़ मामला: सीबीआई ने टीवीके नेता विजय को पूछताछ के लिए तलब किया

उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने यह मामला विशेष जांच दल (SIT) से अपने हाथ में लिया था।
करूर भगदड़ मामला: सीबीआई ने टीवीके नेता विजय को पूछताछ के लिए तलब किया
Published on

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक नोटिस जारी कर करूर भगदड़ मामले में तमिलगा वेत्री कषगम (TVK) के अध्यक्ष विजय को पूछताछ हेतु 12 जनवरी को दिल्ली स्थित एजेंसी के मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई इस मामले में पहले ही टीवीके के कई पदाधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी ने अब विजय को भी पूछताछ के लिए बुलाने का फैसला किया है, जिसके बाद मामले में आरोपपत्र दाखिल करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।

उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने यह मामला विशेष जांच दल (SIT) से अपने हाथ में लिया था। जांच एजेंसी तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को विजय की एक राजनीतिक सभा के दौरान हुई भगदड़ के मामले में साक्ष्य एकत्र कर रही है। इस घटना में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए थे।

करूर भगदड़ मामला: सीबीआई ने टीवीके नेता विजय को पूछताछ के लिए तलब किया
सिद्धरमैया को कार्यकाल पूरा करने का भरोसा, शिवकुमार ने दी शुभकामनाएं

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in