अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, सात लोगों के मरने की आशंका

SDRF के अनुसार, घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, सात लोगों के मरने की आशंका
Published on

देहरादून: उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण क्षेत्र में मंगलवार को एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार छह—सात व्यक्तियों की मृत्यु होने की आशंका है । राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय बस भिकियासैंण से नैनीताल जिले के रामनगर जा रही थी और रास्ते में विनायक के पास वह खाई में गिर गयी ।

17—18 थे यात्री सवार

SDRF ने बताया कि हादसे के वक्त बस में करीब 17—18 यात्री सवार थे जिनमें से छह—सात लोगों की मौके पर ही मृत्यु होने की आशंका है । एसडीआरएफ के अनुसार, घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है ।

घायलों को उपचार के लिए भेजा

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया जा रहा है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

प्रारंभिक तौर पर सड़क की स्थिति और चालक द्वारा नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है। दुर्घटना हुई बस आज सुबह बस साढ़े छह बजे नोबाड़ा से चली थी। करीब आठ बजे बस सैलापानी बैंड के समीप दुर्घटना हो गई। चालक परिचालक ठीक है।

अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, सात लोगों के मरने की आशंका
प्रियंका-रॉबर्ट के लाडले रेहान ने की सगाई, जानें कौन हैं वाड्रा परिवार की होने वाली बहू?

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in