अमृतसर में 12 किलो संदिग्ध हेरोइन बरामद

डीजीपी ने कहा कि मामला दर्ज किया जा रहा है और तकनीकी सबूतों तथा मानव बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल करके मामले की जांच की जा रही है।
अमृतसर में 12 किलो संदिग्ध हेरोइन बरामद
Published on

चंडीगढ़: पंजाब के स्वापक रोधी कार्य बल ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ मिलकर अमृतसर जिले के एक गांव से करीब 12 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब के स्वापक रोधी कार्य बल ने बीएसएफ के साथ मिलकर ड्रोन गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद गांव डल्लेके, पीएस लोपोके के पास से लगभग 12.050 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की है।’’

डीजीपी ने कहा कि एक मामला दर्ज किया जा रहा है और तकनीकी सबूतों तथा मानव बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल करके मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब पुलिस ड्रोन से नशीले पदार्थों की तस्करी का मुकाबला करने और सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थ के नेटवर्क को खत्म करने के अपने संकल्प पर कायम है।’’

अमृतसर में 12 किलो संदिग्ध हेरोइन बरामद
वायदा बाजार में सोने, चांदी के वायदा भाव में रिकॉर्ड तेजी

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in