एलन मस्क की सैलरी कई देशों की GDP से भी ज्यादा

इनवेस्टर्स को डर कि कहीं मस्क कंपनी छोड़कर न चले जाएं
एलन मस्क की सैलरी कई देशों की GDP से भी ज्यादा
Published on

नई दिल्ली : अमेरिकी कंपनी टेस्ला के बॉस एलन मस्क को रिकॉर्ड एक खरब डॉलर (एक लाख करोड़ डॉलर) के सैलरी पैकेज देने पर कंपनी के शेयरधारकों ने मंज़ूरी दे दी है। यह पैकेज पाकिस्तान की GDP का ढाई गुणा है।

रखी गई शर्त

इसके लिए मस्क को, अगले 10 सालों में इलेक्ट्रिक कार कंपनी के मार्केट वैल्यू में भारी बढ़ोतरी करनी होगी। मस्क मार्केट वैल्यू बढ़ाने के साथ ही बाकी टार्गेट भी पूरे करें, तो उन्हें इनाम के तौर पर करोड़ों डॉलर के नए शेयर मिलेंगे। टेस्ला की मार्केट वैल्यू को 1.4 खरब डॉलर से बढ़ाकर 8.5 खरब डॉलर करना होगा।

उन्हें 10 लाख सेल्फ़ ड्राइविंग रोबोटैक्सी व्हीकल्स को कमर्शियल ऑपरेशन में भी लाना होगा। पूरा भुगतान पाने के लिए, उन्हें 10 साल में 20 मिलियन टेस्ला कारों की डिलीवरी करनी होगी और साथ ही कंपनी के बाजार मूल्य और परिचालन लाभ को बड़े पैमाने पर बढ़ाना होगा। टेस्ला के बोर्ड का तर्क है कि इसे मंज़ूर नहीं करते तो मस्क कंपनी छोड़ सकते हैं और कंपनी उन्हें खोने का जोख़िम नहीं उठा सकती।

'ऑप्टिमस रोबोट' के साथ डांस

जब ये घोषणा हुई तो मस्क मंच पर आए और हर तरफ़ अपने नाम की गूंज के बीच ह्यूमनॉइड 'ऑप्टिमस रोबोट' के साथ डांस किया। उन्होंने कहा, हम जिस सफ़र की शुरुआत करने वाले हैं, वह सिर्फ़ टेस्ला के भविष्य का एक नया अध्याय भर नहीं है बल्कि ये पूरी की पूरी नई किताब है। दूसरों की शेयरहोल्डर्स मीटिंग बोरियत भरी होती है लेकिन हमारी धमाकेदार है।

मस्क ने 'ऑप्टिमस रोबोट' पर ज़्यादा फोकस किया। एनालिस्टों की उम्मीदों को एक तरह से झटका लगा, जो ये चाहते हैं कि मस्क कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल बिज़नेस को फिर से मजबूत करने पर ध्यान दें।

सनसनी मचा दी

एलन मस्क की एक कंपनी ह्यूमनॉइड रोबोट को डेवलप कर रही है, जिसका नाम ऑप्टिमस बताया जाता है। इस रोबोट ने इंसानों की तरह डांस करके सनसनी मचा दी है। लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि कोई रोबोट नाच रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in