Education Hub के रूप में विकसित होने की बंगाल में असीम क्षमता : राज्यपाल

बांकुड़ा विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सह विश्वविद्यालय के कुलपति सीवी आनंद बोस शामिल हुए।
दीक्षांत समारोह में शामिल राज्यपाल सीवी आनंद बोस
दीक्षांत समारोह में शामिल राज्यपाल सीवी आनंद बोस
Published on

बांकुड़ा : शहर स्थित रविंद्र भवन में आयोजित बांकुड़ा विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सह विश्वविद्यालय के कुलपति सीवी आनंद बोस शामिल हुए। उनकी अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान पूर्व महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (क्रीड़ा) , अबुल बसर (बांग्ला साहित्य), देवशंकर हालदार (नाट्य व नाटक), शीर्षेंदु मुखर्जी (बांग्ला साहित्य) और टी राण केशवन (ग्राम विकास) को डि. लिट की उपाधि प्रदान की गई। यही नहीं चिकित्सा वैज्ञानिक अरुण कुमारेंदु सिंह, शिक्षक व गवेषक अशोक सेन, इसरो के वैज्ञानिक ऋतू कारीधाल डीएससी उपाधि से विभूषित किये गए।

वहीं समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई। समारोह के बाद मीडिया से कहा गया कि दिल्ली विस्फोट कांड दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस तरह की घटना को लेकर कड़े कदम उठाना होगा। उन्होंने कहा कि देश के एजुकेशन हब के रूप में विकसित होने की बंगाल में असीम क्षमता है। यहां की यूनिवर्सिटी, टीचर्स, स्टूडेंट्स व यहां का ट्रेडिशन काफी समृद्ध एवं उन्नत है। इसे एजुकेशन हब में विकसित करने के लिए शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों, राजनीतिक प्रतिनधियों समेत सभी स्टेक होल्डर्स को अपनी भूमिका निभानी होगी।

नाराज होकर समारोह से निकल गए सांसद  

बांकुड़ा विश्वविद्यालय के दिकवांट समारोह में पहुंचे बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती नाराज होकर वहां से निकल गए। उनके साथ जिला परिषद के अध्यक्ष अनुसूया राय भी समारोह से निकल गई। अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने बांकुड़ा विश्वविद्यालय के लिए जमीन दान में दी, लेकिन आश्चर्य की बात है कि समारोह के दौरान एक बार भी उनका नाम नहीं लिया गया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिनकी अनुप्रेरणा से बांकुड़ा विश्वविद्यालय तैयार हुआ, उनका नाम भी नहीं लिया गया। अपमानित महसूस होने के कारण वह समारोह से बाहर निकल गए।

अंडाल एयरपोर्ट पर दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर

बांकुड़ा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए जाने के क्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस कोलकाता से अंडाल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वह बांकुड़ा के लिए रवाना हो गये।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in