शिक्षिका आत्महत्या मामला : प्रधानाध्यापिका और शिक्षक पर उकसाने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

उमा वर्मा ने शनिवार को स्कूल के कार्यालय में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
आत्महत्या मामला
आत्महत्या मामला
Published on

बाराबंकी : बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी विद्यालय की सहायक अध्यापिका के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्य समेत 2 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस के अनुसार, सहायक अध्यापिका के पति ऋषि कुमार वर्मा ने आरोप लगाया कि उधवापुर कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाचार्य और एक अन्य शिक्षक की अपमानजनक टिप्पणी और प्रताड़ना से तंग आकर उनकी पत्नी उमा वर्मा ने शनिवार को स्कूल के कार्यालय में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

रविवार को ऋषि ने विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य सीतावती और सहायक अध्यापक सुशील कुमार वर्मा के खिलाफ तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।

नगर कोतवाली के ग्राम जलालपुर में रहने वाले ऋषि कुमार वर्मा सिद्धौर ब्लॉक के एक स्कूल में बीआरसी पद पर तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से पढ़ाती थीं, लेकिन सहायक अध्यापक सुशील कुमार वर्मा और प्रभारी प्रधानाचार्य सीतावती उनके साथ दुर्भावनापूर्ण व्यवहार करते थे।

ऋषि कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के निर्देशन में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता और तैयार किए गए प्रोजेक्ट्स के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 नवंबर 2025 को उनकी प्रशंसा की थी। इसी ईर्ष्या के कारण आरोपी उनकी पत्नी उमा वर्मा को मानसिक रूप से और अधिक प्रताड़ित करने लगे।

उन्होंने कहा कि उमा वर्मा ने यह सारी बातें अपने घरवालों को बताई थीं और अपनी पीड़ा ‘व्हॉट्सएप स्टेटस’ पर भी व्यक्त करती थीं। शनिवार को भी जब वह पत्नी को छोड़कर अपने कार्यालय पहुंचे, तो उमा ने उन्हें फोन किया और बताया कि आज भी आरोपी उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।

सतरिख थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर सुशील कुमार वर्मा और सीतावती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in