बलिया : दो नाबालिग लड़कियों और एक युवती के अपहरण मामले में आरोपियों के FIR दर्ज

किशोरी 17 जनवरी को परीक्षा देने गई थी, तभी उसके पड़ोसी ने उसे अगवा कर लिया
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर
Published on

बलिया : बलिया जिले के बैरिया और पकड़ी थाना क्षेत्र में दो किशोरी और उभांव थाना क्षेत्र में एक युवती के कथित रूप से अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस के अनुसार, बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 17 जनवरी को परीक्षा देने गई थी, तभी उसके पड़ोसी राज कुमार कटन (22) ने उसे अगवा कर लिया। पिता जब इस बारे में बात करने के लिए राज कुमार के घर गए तो उन्हें मारपीट कर उसके पिता सियार कटन और परिजनों ने भगा दिया।

बैरिया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने सोमवार को बताया कि इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर राज कुमार, उसके पिता सियार कटन और परिजनों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दूसरी घटना पकड़ी थाना क्षेत्र में हुई, जहां चकरा गोलहुवा गांव के निवासी राजू गुप्ता ने 18 जनवरी को अपरान्ह नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को अगवा कर लिया। पुलिस के अनुसार इस मामले में किशोरी के भाई की तहरीर पर राजू गुप्ता के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

तीसरी घटना में उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 18 वर्षीय युवती 7 जनवरी की सुबह दुकान गई थी, तभी मऊ जिले के मर्यादपुर रामपुर गांव के गोलू ने उसे अगवा कर लिया।रसड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक गुप्ता ने सोमवार को बताया कि इस मामले में युवती की मां की तहरीर पर गोलू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज हुए तीनों मामलों में पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in