लापता महिला मिली जिंदा, तीन साल पहले दर्ज हुआ था हत्या का मामला | Sanmarg

लापता महिला मिली जिंदा, तीन साल पहले दर्ज हुआ था हत्या का मामला

Missing-woman-found-alive

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तीन साल पहले लापता हुई महिला, जिसे हत्या के मामले में नामित किया गया था, को लखनऊ में जिंदा पाया गया है। पुलिस ने उसकी खोज फेसबुक पर उसकी गतिविधियों के आधार पर की और उसे राजधानी के डालीगंज इलाके से बरामद किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कविता (23) की शादी 17 नवंबर 2017 को ददुआ बाजार के विनय कुमार से हुई थी। वह 5 मई 2021 को अपने ससुराल से लापता हो गई थी। उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद कोतवाली नगर थाने में पति, देवर, सास और ननद के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।कविता का पता लगाने में काफी समय लगा, और दिसंबर 2022 में उसके पति ने कविता के भाई अखिलेश सहित छह लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने पिछले हफ्ते कविता के फेसबुक अकाउंट पर एक गतिविधि देखी, जो गलत नाम और पहचान से बनाई गई थी। साइबर प्रकोष्ठ ने इस पर गौर करते हुए महिला का पता लगाने का कार्य दोबारा शुरू किया, और 6 अक्टूबर को उसे लखनऊ में बरामद किया गया। जायसवाल ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान मामला उच्च न्यायालय पहुंच गया था, जिसने पुलिस से कार्रवाई का ब्योरा मांगा। इसके बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और कोतवाली पुलिस ने कविता को उसके प्रेमी सत्य नारायण गुप्ता के घर से ढूंढ निकाला। पूछताछ में कविता ने बताया कि वह लखनऊ आने से पहले एक साल तक अयोध्या में गुप्ता के साथ रही थी और उसने अपने ससुराल और मायके वालों से संपर्क नहीं किया। उसने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले उसे मारते-पीटते थे, इसलिए उसने 2021 में घर छोड़ने का फैसला किया। कविता का मेडिकल परीक्षण कर उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Visited 265 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर