हावड़ा से प्रेमी संग भागकर पहुंची बांकुड़ा, अगले दिन मिली मृत | Sanmarg

हावड़ा से प्रेमी संग भागकर पहुंची बांकुड़ा, अगले दिन मिली मृत

बांकुड़ा : हावड़ा से प्रेमी संग भाग कर एक नाबालिग बांकुड़ा पहुंची, जहां प्रेमी के घर उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए प्रेमी और उसके पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। बांकुड़ा के छातना थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होते ही अभियुक्त राहुल बाउरी और धीरेन्द्रनाथ बाउरी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि छातना थाना अंतर्गत तेघरी गांव निवासी 28 वर्षीय राहुल बाउरी हावड़ा के डोमजूर के निकट दक्षिण चाकपाड़ा स्थित गंजी के एक कारखाना में प्रिंटिंग का काम करता था। उसी इलाके में रहनेवाली नबालिगा से राहुल प्रेम कर बैठा। दोनों के संबंधों के बारे में लड़की के घरवालों को पता चलने पर राहुल को उसके बालिग होने पर शादी करने पर सहमति जताई थी।

 

क्या है पूरी घटना 

बीते 15 नवंबर को दक्षिणेश्वर जाने के नाम पर राहुल नाबालिग को लेकर हावड़ा से निकला और वह उसे तेघरी गांव अपने घर ले आया। मृतका के पिता गणेश सरकार ने कहा कि दक्षिणेश्वर जाने के बहाने राहुल उसकी बेटी को लेकर घर से निकला था। शाम तक घर नहीं लौटने पर जब फोन किया तो दोनों का मोबाइल बंद पाया गया। उस रात वे लोग परिजनों के घरों में पता किये लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। दूसरे दिन राहुल ने फोन करके बताया कि वह उसे लेकर अपने पिता को देखने बांकुड़ा अपने घर आया था लेकिन यहां उसकी तबियत खराब हो गई है। बांकुड़ा अस्पताल में है। यह सुनकर वे लोग बांकुड़ा सम्मेलिनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचे तो वहां देखा कि उसकी बेटी मृत पड़ी है।

 

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

वहीं मृतका के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शव की हालत देखकर स्पष्ट है कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। मृतका की बुआ सबिता माईती ने कहा कि रिया की हत्या करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां किसी से सहयोग नहीं मिल रहा है।

Visited 190 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर