बरेली पहुंचे CM योगी, दिवंगत विधायक श्याम बिहारी को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं
दिवंगत विधायक बिहारी लाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते CM योगी आदित्यनाथ
दिवंगत विधायक बिहारी लाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते CM योगी आदित्यनाथ
Published on

बरेली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बरेली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक श्याम बिहारी लाल के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

योगी ने दिवंगत विधायक की पत्नी, बेटियों व बेटे से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।उन्होंने श्याम बिहारी लाल की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

मुख्यमंत्री ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, जनपद बरेली में आज फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से माननीय विधायक स्व. डॉ. श्याम बिहारी लाल जी के आवास पर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

उन्होंने कहा, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। लखनऊ के लिए रवाना होने से पहले वह करीब 15 मिनट तक आवास पर रुके।

वन एवं पर्यावरण, प्राणी उद्यान, जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे परिवार से मुलाकात की, अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और दिवंगत विधायक के योगदान को याद किया।

उन्होंने कहा कि श्याम बिहारी लाल की मृत्यु BJP संगठन और जनता दोनों के लिए एक बड़ी क्षति है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि भाजपा विधायक श्याम बिहारी लाल का शुक्रवार को बरेली के सर्किट हाउस में एक बैठक के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 60 वर्ष के थे।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि फरीदपुर के विधायक सर्किट हाउस में पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल हो रहे थे कि तभी अपराह्न करीब दो बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई।

उन्होंने बताया कि श्याम लाल के सहयोगियों ने उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और अपराह्न करीब तीन बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in