ED की कार्रवाई की जद में युवराज सिंह व रॉबिन उथप्पा, इतने करोड़ की संपत्तियां कुर्क

एक ‘अवैध’ सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी ने कार्रवाई की है।
robin_uththappa_yuvraj_sonu_sood
पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह और अभिनेता सोनू सूद
Published on

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा के साथ ही तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और अभिनेता सोनू सूद की संपत्तियों को एक ‘अवैध’ सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में कुर्क कर लिया है, जिनकी अनुमानित कीमत 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अंतरिम आदेश जारी करने के बाद अभिनेत्री नेहा शर्मा, मॉडल एवं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की मां एवं बांग्ला अभिनेता अंकुश हाजरा की संपत्तियों को भी कुर्क किया गया है।

सबसे अधिक युवराज सिंह की संपत्ति कुर्क

उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियों में सूद की लगभग एक करोड़ रुपये की, चक्रवर्ती की 59 लाख रुपये की, युवराज सिंह की 2.5 करोड़ रुपये की, शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये की, उथप्पा की 8.26 लाख रुपये की, हाजरा की 47 लाख रुपये की और रौतेला की मां की 2.02 करोड़ रुपये की संपत्तियां शामिल हैं। इन सभी लोगों से अतीत में ईडी ने पूछताछ की थी और इन संपत्तियों को कुराकाओ द्वीपीय देश में पंजीकृत कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप की ‘‘अपराध से प्राप्त आय’’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

robin_uththappa_yuvraj_sonu_sood
जब प्रधानमंत्री मोदी और प्रियंका गांधी एकसाथ चाय पर बैठे तो क्या हुई बातचीत?

शिखर धवन और सुरेश रैना पर भी हुई कार्रवाई

इससे पहले, ईडी ने क्रिकेटर शिखर धवन से जुड़ी 4.55 करोड़ की संपत्ति और पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना से जुड़ी 6.64 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। इन नई संपत्तियों की जब्ती के साथ, 1xBet जांच में अब तक जब्त की गई कुल संपत्ति का मूल्य 19.07 करोड़ तक पहुंच गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने संकेत दिया है कि जांच अभी जारी है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, आगे की कार्रवाई भी हो सकती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in