जब प्रधानमंत्री मोदी और प्रियंका गांधी एकसाथ चाय पर बैठे तो क्या हुई बातचीत?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी के एकसाथ आस-पास बैठने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग अपनी राय भी इस पर दे रहे हैं।
जब प्रधानमंत्री मोदी और प्रियंका गांधी एकसाथ चाय पर बैठे तो क्या हुई बातचीत?
Published on

नई दिल्लीः भारत में राजनीति वाद-विवाद इतना है कि पक्ष-विपक्ष नेताओं का सौजन्य भेंट कम ही देखने को मिलता है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के कारण आपसी संबंध या तो बनते नहीं हैं, या फिर बनते-बनते बिगड़ जाते हैं। अगर कोई दुआ-सलाम रहे तो भी आपसी आरोप-प्रत्यारोप की वजह से दूरी और बढ़ जाती है। लेकिन शुक्रवार को भारतीय संसद में एक ऐसा वाकया हुआ जो भारतीय लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत की तरह है।

दरअसल संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, राकांपा (एसपी) की सुप्रिया सुले और अन्य नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से एकसाथ उनके कक्ष में मुलाकात की। न सिर्फ मुलाकात की, बल्कि चाय पर चर्चा भी हो गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी के एकसाथ आस-पास बैठने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग अपनी राय भी इस पर दे रहे हैं।

प्रियंका ने पीएम से पूछा विदेश यात्रा के बारे में

इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और प्रियंका के बीच हल्की-फुल्की बात भी हुई। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका ने मोदी की हाल की विदेश यात्रा के बारे में पूछा तो पीएम ने कहा कि यात्रा अच्छी रही है। इस दौरान प्रियंका ने बताया कि वह केरल में मिलने वाली एक विशेष किस्म की जड़ी-बूटी इस्तेमाल कर रही हैं जिससे एलर्जी में फायदा हो रहा है। पीएम मोदी के साथ इस दौरान दूसरे दलों के सांसदों ने बातचीत की।

इस बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई केंद्रीय मंत्रियों के. राममोहन नायडू, राजीव रंजन सिंह 'ललन', चिराग पासवान और प्रह्लाद जोशी भी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सत्र के सुचारू संचालन के लिए को सभी नेताओं को धन्यवाद दिया। बिरला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘18वीं लोकसभा के छठे सत्र के समापन के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं सभी दलों के गणमान्य नेताओं के साथ संसद भवन स्थित कार्यालय में सुखद वार्ता हुई।’’ संसद का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर को शुरू हुआ था और शुक्रवार को समाप्त हुआ। इस दौरान लोकसभा की 15 बैठकें हुईं जो 92 घंटे 25 मिनट तक चलीं। सदन की उत्पादकता 111 प्रतिशत दर्ज की गई।

जब प्रधानमंत्री मोदी और प्रियंका गांधी एकसाथ चाय पर बैठे तो क्या हुई बातचीत?
बांग्लादेश में कैंसर की तरह फैल रहा कट्टरपंथ और चरमपंथः समिक

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in