नई दिल्लीः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में रोज नई-नई बातें कर रहे हैं। दो दिन पहले जहां उन्होंने कहा था कि मोदी जानते हैं कि मैं उनसे खुश नहीं हूं। वहीं उन्होंने अब कहा है कि मोदी मुझसे खुश नहीं है।
ट्रंप का ताजा बयान मंगलवार को वॉशिंगटन डीसी में हाउस जीओपी मेंबर रिट्रीट के दौरान आया है। उन्होंने यहां अपने संबोधन के दौरान कहा, “मेरे उनके (पीएम मोदी) साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं। वह मुझसे ज़्यादा खुश नहीं हैं क्योंकि अब उन्हें बहुत ज्यादा टैरिफ देना पड़ रहा है। लेकिन अब उन्होंने इसे काफी कम कर दिया है, रूस से तेल खरीदकर।”
ट्रंप और क्या बोले
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि अपाचे हेलीकॉप्टर की डिलीवरी में देरी को लेकर भारत ने उनसे संपर्क किया था। प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए ट्रंप ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी मुझसे मिलने आए थे - 'सर, क्या मैं आपसे मिल सकता हूं?' हां। हम इसे बदल रहे हैं। हम इसे बदल रहे हैं। भारत ने 68 अपाचे का ऑर्डर दिया है।
ट्रंप ने इससे अपने अपने एयरफोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए चेतावनी दी थी कि अगर नई दिल्ली रूसी तेल को लेकर अमेरिका की चिंताओं पर ध्यान नहीं देती है, तो वॉशिंगटन भारतीय सामानों पर टैरिफ और बढ़ा सकता है। एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं और उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं था। और मुझे खुश करना जरूरी था। वे ट्रेड करते हैं और हम उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकते हैं।"
अमेरिकी टैरिफ से भारत का निर्यात प्रभावित
गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत पर कुल 50 फीसदी ट्रैरिफ लगा दिया है। इसमें 25 फीसदी सिर्फ रूस से तेल खरीदने की बात कर लगाया है। इस टैरिफ की वजह से भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाली कई वस्तुएं महंगी हो गई है और भारत को अरबों डॉलर का नुकसान हो रहा है।
इंडियन कॉमर्स मिनिस्ट्री के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ कमर्शियल इंटेलिजेंस एंड स्टैटिस्टिक्स के डेटा के अनुसार, नवंबर महीने में रूस से भारत की तेल खरीद वैल्यू के हिसाब से बढ़कर $3.72 बिलियन हो गई थी, लेकिन दिसंबर में इसमें गिरावट आई।