
कोलकाता - आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया। इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 97 रनों की कमाल की पारी खेली। इस मैच में अय्यर ने कमाल की कप्तानी भी करी। कई लोगों का मानना है कि अय्यर को भारत का अगला कप्तान बनाना चाहिए। आपाके बता दें कि शुभमन गिल को भी भारत के अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन अब अय्यर ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है। ऐसे में एबी डिविलियर्स ने श्रेयस और शुभमन में किसे कप्तान होना चाहिए, इसके बारे में बात की है।
फैंस ने पूछे सवाल ?
अपने यू-ट्यूब चैनल पर फैन्स की ओर से पूछे गए सवाल का डिविलियर्स ने जवाब दिया है। फैन ने पूछा कि "क्या आपको लगता है कि रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर को भारत का अगला कप्तान होना चाहिए", इस सवाल पर एबी ने रिएक्ट किया।
क्या कहा AB De Villiers ने ?
पूर्व दिग्गज ने कहा,"हां क्यों नहीं..कप्तान के तौर पर और भी दावेदार हैं। उनमें से शुभमन गिल एक हैं। लेकिन मैं श्रेयस के बारे में कहना चाहू्ंगा कि वह कप्तान के तौर पर सफल रहा है। उसकी कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल का खिताब जीता था। उसके पास कप्तानी करने का अनुभव है। अब वह आईपीएल में नई टीम के साथ है, कप्तानी कर रहा है। पहले मैच में उसने कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत भी दिलाई"
एबी ने आगे कहा, "यकीनन वह भारत के अगला कप्तान बन सकता है, वह रोहित की जगह हासिल कर सकता है। उसके अंदर काबिलिय है और हम इसे देख भी रहे हैं, मुझे लगता है कि अगले कप्तान के तौर पर वह फेवरेट होगा। लेकिन देखना होगा कि आगे चयनकर्ता फ्यूचर में क्या फैसला करते हैं। आप इसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। यह उन सभी लोगों पर निर्भर करेगा जो यह बड़ा फैसला करते हैं।"