Sourav Ganguly ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय टीम का अगला Superstar

श्रेयस अय्यर को सौरव गांगुली ने बताया भारत का अगला सुपरस्टार
Sourav Ganguly ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय टीम का अगला Superstar
Published on

नई दिल्ली - पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि श्रेयस अय्यर ने जिस तेजी से अपनी खेल क्षमता में सुधार किया है, वह पिछले 12 महीनों में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बन गए हैं। गांगुली ने यह बयान आईपीएल 2025 के 5वें मैच के बाद दिया, जिसमें पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने नाबाद 97 रन की शानदार पारी खेली। टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने मौजूदा आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी भी संभाली है।

गुजरात के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया अय्यर ने

अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने आईपीएल सीजन के पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 42 गेंदों में 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। 244 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य टाइटंस के सामने रखने के बाद, पंजाब की टीम ने उन्हें 5 विकेट पर 232 रन पर ही सीमित कर दिया। अय्यर की इस तूफानी पारी के बाद, सौरव गांगुली ने माना कि 30 वर्षीय इस स्टार बल्लेबाज ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए अपनी क्षमता को काफी निखार लिया है।

क्या कहा गांगुली ने ?

गांगुली ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'श्रेयस अय्यर पिछले एक साल में सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं. वह सभी फॉर्मेट के लिए तैयार हैं। लेंथ को लेकर कुछ समस्याओं के बाद उनमें सुधार देखना शानदार है।' 

श्रेयस अय्यर की नजरे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर

श्रेयस अय्यर के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, उनकी नजरें अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने और टीम इंडिया के रेड बॉल सेटअप में वापसी पर हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, और उम्मीद जताई जा रही है कि अय्यर भी टीम में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, फिलहाल उनका पूरा ध्यान आईपीएल 2025 पर है, जहां वह पहली बार पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं और टीम को अपना पहला खिताब जीताने की कोशिश करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in