तेजी से कार्रवाई कर पा लिया आग पर नियंत्रण : इंडियन ऑयल

सुरक्षा मानकों का पालन जारी
तेजी से कार्रवाई कर पा लिया आग पर नियंत्रण : इंडियन ऑयल
Published on

मुंबई/जसिडीह (झारखंड) - झारखंड के जसिडीह में दो दिन पूर्व इंडियन ऑयल टर्मिनल परिसर में आग लगने की खबरें मीडिया में आई थीं। इंडियन ऑयल ने बताया है कि नए टैंक ट्रक पार्किंग क्षेत्र के ग्रीन बेल्ट में आग लगने की घटना हुई और आग की वजह से प्रभावित क्षेत्र कंपनी के लाइसेंस प्राप्त परिसर के बाहर था।

कंपनी ने यह भी बताया कि आग लगने की तस्वीरों में जो धुआं दिखाई दे रहा था, वह वहां रखे सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क बिछाने के लिए रखे खाली एमडीपीई पाइपों के जलने से उत्पन्न हुआ था। कंपनी ने कहा कि आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है।

सुरक्षा मानकों की अखंडता बनाए रखने के प्रति कंपनी प्रतिबद्ध - इंडियन ऑयल

कंपनी ने कहा कि आग की घटना के बारे में पता चलते ही इंडियन ऑयल की टीम ने स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशीश की और जल्द ही आग पर काबू पा भी लिया।

कंपनी ने बताया कि घटना के समय वहां न कोई ट्रक था और न ही आग से किसी तरह की कोई क्षति हुई। इस घटना का कंपनी की गतिवि​धियों पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा। कंपनी ने कहा कि, इंडियनऑयल उच्चतम सुरक्षा मानकों और संचालन की अखंडता बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्ध है। इंडियनऑयल की नियमित गतिविधियाँ अप्रभावित बनी हुई हैं और सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। 

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in