

कोलकाता : मशहूर बॉलीवुड निर्देशक विक्रम भट्ट इन दिनों बड़ी मुश्किल में हैं। उनके ही ऑफिस से मोबाइल फोन और हार्ड डिस्क चोरी होने का मामला सामने आया है। इस मामले में वर्सोवा पुलिस ने दो कर्मचारियों ,जितेंद्र शर्मा और राकेश पाणिग्रही को गिरफ्तार किया है। यह घटना विक्रम भट्ट के अंधेरी (मुंबई) स्थित ऑफिस की है। रिपोर्ट के अनुसार, विक्रम भट्ट और उनकी प्रोडक्शन कंपनी के मैनेजर नासिर खान ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि कुछ महीनों से ऑफिस से हार्ड डिस्क रहस्यमय तरीके से गायब हो रही थीं।
हार्ड डिस्क में थी फिल्मों की कीमती फुटेज
विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट ने सबसे पहले इस चोरी को नोटिस किया। उन्होंने पाया कि मार्च 2025 से ऑफिस की हार्ड डिस्क लगातार गायब हो रही हैं। इन डिस्क में विक्रम भट्ट की फिल्मों की शूटिंग का कीमती फुटेज था। निर्देशक का आरोप है कि चोरी हुआ फुटेज तोड़-मरोड़ कर इस्तेमाल किया गया, जिससे उनके काम और फिल्म की सुरक्षा को बड़ा नुकसान हुआ। शुरुआती जांच में विक्रम को अपने अकाउंट मैनेजर राकेश पाणिग्रही पर शक हुआ। उन्होंने अपने मैनेजर नासिर खान को राकेश पर नज़र रखने के लिए कहा। नासिर ने देखा कि राकेश के साथ जितेंद्र शर्मा ऑफिस से हार्ड डिस्क बाहर ले जा रहे थे। दो महीने की निगरानी के बाद यह साफ हो गया कि चोरी में दोनों शामिल हैं। 13 सितंबर को जितेंद्र शर्मा से पूछताछ की गई।
5-6 हजार में बेचते थे हार्ड डिस्क
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में जितेंद्र ने कबूल किया कि उसने राकेश के कहने पर हार्ड डिस्क बेची थीं। हर हार्ड डिस्क बेचने पर उसे 5 से 6 हजार रुपये मिलते थे। दोनों ने मिलकर लगभग 10 हार्ड डिस्क बेच दीं। इसके बाद दोनों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए और फरार हो गए। विक्रम भट्ट ने जब देखा कि मामले की गंभीरता बढ़ रही है, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत की। फिलहाल वर्सोवा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि चोरी किया गया डेटा किसे बेचा गया और उसका कहां उपयोग हुआ। यह मामला फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि प्रोडक्शन हाउस में डेटा सुरक्षा कितनी जरूरी है।