बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल

मुसलमानों के एक समूह का कथित रूप से नमाज अदा करने का एक वीडियो वायरल
बेंगलुरु  एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल
Published on

बेंगलुरुः बेंगलुरु शहर के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर मुसलमानों के एक समूह का कथित रूप से नमाज अदा करने का एक वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए राज्य सरकार से जवाबदेही की मांग की है।

सीएम से भाजपा ने पूछा सवाल

वीडियो में सुरक्षाकर्मी पास ही खड़े दिखाई दे रहे हैं। भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रवक्ता विजय प्रसाद ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और मंत्री प्रियांक खरगे से पूछा कि क्या सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने वालों ने राज्य सरकार द्वारा हाल में बनाए गए नियम के अनुसार कोई पूर्व अनुमति ली थी।

बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी2 टर्मिनल की घटना

शनिवार देर रात ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी2 टर्मिनल के अंदर इसकी अनुमति कैसे दी गई? माननीय मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और मंत्री प्रियंक खरगे, क्या आपने यह मंजूरी दी?’’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘क्या इन लोगों ने उच्च सुरक्षा वाले हवाई अड्डे के क्षेत्र में नमाज पढ़ने के लिए पूर्व अनुमति ली थी?’’ भाजपा का आरोप है कि ये नियम राज्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए बनाए गए हैं।

भाजपा ने बताया गंभीर मामला

प्रसाद ने नियमों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ऐसा क्यों है कि जब आरएसएस संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेकर पथ संचलन करता है तो सरकार उस पर आपत्ति जताती है लेकिन प्रतिबंधित सार्वजनिक क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर आंखें मूंद लेती है?’’ भाजपा प्रवक्ता ने सवाल किया कि क्या इतने संवेदनशील क्षेत्र में यह घटना सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in