UP News: हिंदू लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, धर्मांतरण कराने के आरोप में मामला दर्ज

up_news
Published on

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कौशाबी जिले में एक हिंदू लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने और जबरन धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। जिसके बाद 7 लोगों को खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जिले के एक गांव की निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि 31 अगस्त को उसकी 19 वर्षीय बेटी को गांव की ही निवासी नेहा बानो नामक महिला ने धोखे से अपने घर बुलाया और वहां पहुंचने पर नेहा के भाई सैफ खान (24) और अनुज अहमद (25) ने बेटी से दुष्कर्म किया। आरोपियों ने लड़की से दुर्व्यवहार करके जबरन विवाह का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी।

मौलाना ने जबरन धर्मांतरण कराया

गांव की मस्जिद के मौलाना ने शिकायतकर्ता महिला और उसकी बेटी को गलत तरीके से जबरन कलमा पढ़वा कर उनका धर्म परिवर्तन कराया। जबकि इस दौरान गांव के छोटू खान, अतीक अहमद और इसरार अहमद भी वहां मौजूद रहे और इस कृत्य में सक्रिय रूप से शामिल रहे। आरोपियों का विरोध किया तो महिला के बेटे की सार्वजनिक रूप से पिटाई की गई और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।

आरोपियों से हिरासत में लेकर पूछताछ

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में शिकायत मिलने के बाद आरोपियों सैफ खान, अनुज अहमद, नेहा बानो, छोटू खान ,अतीक अहमद, इसरार अहमद और गांव की मस्जिद के मौलाना समेत 7 लोगों के खिलाफ कौशांबी थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in