गिल की असफलता को लेकर लीपापोती में लगा टीम प्रबंधन, सूर्या का भी बचाव

टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल टी20 में अब तक असफल रहे हैं जबकि उन्हें संजू सैमसन की जगह खिलाया जा रहा है।
गिल की असफलता को लेकर लीपापोती में लगा टीम प्रबंधन, सूर्या का भी बचाव
Published on

मुल्लांपुरः भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल टी20 में असफल हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को वह दक्षिण अफ्रीका के साथ यहां खेले गये मैच में शून्य पर आउट हो गये। पहले मैच में भी उनका प्रदर्शन ठीक नहीं था और मात्र चार रन बनाये थे। ऐसे में अब भारतीय टीम प्रबंधन अब गिल की टी20 में असफलता पर लीपापोती करने में लगा है।

दरअसल भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशे ने कहा कि स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने टी20 में वापसी के बाद से खुद पर बहुत अधिक बोझ ले लिया है और टीम चाहती है कि वह आईपीएल की तरह ही खुलकर बल्लेबाजी करें।

गिल ने सितंबर में एशिया कप में टी20 टीम में वापसी की थी। उन्होंने शीर्ष क्रम में संजू सैमसन की जगह ली, लेकिन वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जिससे अगले साल फरवरी मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लग गए हैं।

भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार के बाद टेन डोएशे संवाददाताओं से कहा कि गिल को सबसे छोटे प्रारूप में थोड़ा सहज होने की जरूरत है और उन्होंने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिर में इसके संकेत दिखाए थे।

टीम में अपनी जगह साबित करने की जरूरत

टेन डोएशे ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इंग्लैंड में जिस तरह से उन्होंने कप्तानी संभाली और जिस तरह से उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया उसकी कुछ झलक टी20 टीम में उनके इरादों में दिखती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर कुछ था तो वह कुछ ज्यादा ही परवाह करने वाले खिलाड़ी हैं और अपनी भूमिका को लेकर शायद कुछ थोड़ा ज्यादा सख्त हो गए। ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिर में हमारी बातचीत उस जिम्मेदारी को कम करने और स्वच्छंद होकर खेलने से जुड़ी थी। विशेषकर उस भूमिका में जहां आपको लगता है कि आपको टीम में अपनी जगह को सही साबित करने की जरूरत है।’’

गिल की असफलता को लेकर लीपापोती में लगा टीम प्रबंधन, सूर्या का भी बचाव
T-20 विश्व कप 2026 के टिकट की बिक्री शुरू

सूर्यकुमार का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं

टेन डोएशे ने कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि वह ऐसा करे। हम चाहते हैं कि जिस तरह से उन्होंने आईपीएल में खुलकर बल्लेबाजी की थी, यहां भी वह इस तरह की आजादी से खेलें। हमें उसकी प्रतिभा पर भरोसा है और हमें विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सूर्या (कप्तान सूर्यकुमार यादव) के साथ भी ऐसा ही है।’’ नीदरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने सूर्यकुमार का भी समर्थन किया, जो पिछले साल कप्तानी संभालने के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

टेन डोएशे ने कहा, ‘‘सूर्या बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हमें उन जैसे खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं। अगर आप भारत की तरफ से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं, तो आप पर रन बनाने का दबाव होना स्वाभाविक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘काफी समय से वह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जैसा कि हम उनसे अपेक्षा कर रहे हैं लेकिन हमारे लिए यह चिंता का विषय नहीं है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हम उनसे यही उम्मीद करते हैं कि वह मैदान पर उतरें और आक्रामक बल्लेबाजी करें। जैसा कि मैंने पहले कहा कि हम इन दो मैच में उनके प्रदर्शन को लेकर चिंतित नहीं है। हमें विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in