तुर्किये में अगले दौर की शांति वार्ता करेंगे यूक्रेन और रूस

दोपहर 1 बजे शुरू होगी बैठक
तुर्किये में अगले दौर की शांति वार्ता करेंगे यूक्रेन और रूस
Published on

इस्तांबुल : रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल दो सप्ताह में अपनी दूसरी प्रत्यक्ष शांति वार्ता के लिए सोमवार को तुर्किये में एकत्रित हुए। हालांकि तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने की दिशा में इस वार्ता में किसी भी महत्वपूर्ण प्रगति की उम्मीद कम है। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हेओरही ताइखयी ने यूक्रेनी दूतावास के व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट किए गए एक संदेश में कहा कि रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव के नेतृत्व में यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल बैठक के लिए इस्तांबुल में है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेदिंस्की के नेतृत्व में रूसी प्रतिनिधिमंडल रविवार शाम को यहां पहुंचा। रूसी सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

तुर्किये के अधिकारियों ने कहा कि बैठक स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगी, जिसमें तुर्किए के विदेश मंत्री हकन फिदान वार्ता की अध्यक्षता करेंगे और तुर्किए की खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। हालांकि, यूक्रेनी प्रवक्ता ताइखयी ने कहा कि शुरुआत स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे होगी। दोनों के अलग-अलग बयान को लेकर तत्काल स्थिति साफ नहीं हुई। दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की हालिया टिप्पणियों से संकेत मिलता है कि वे युद्ध को रोकने के लिए प्रमुख शर्तों के मामले में बहुत दूर हैं।

1000 किलोमीटर की अग्रिम पंक्ति पर भीषण लड़ाई

इस बीच लगभग 1,000 किलोमीटर (620 मील) की अग्रिम पंक्ति पर भीषण लड़ाई जारी रही और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के क्षेत्र पर भीतर तक हमले किए। यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने कहा कि रविवार को यूक्रेन के एक ड्रोन हमले में रूस के भीतर 40 से अधिक रूसी विमानों को नष्ट कर दिया गया, जबकि मॉस्को ने मिसाइलों और ड्रोन से यूक्रेन पर हमला किया।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसकी वायु सेना ने रात भर आठ रूसी क्षेत्रों के साथ-साथ कब्जाए गए यूक्रेनी प्रायद्वीप क्रीमिया पर 162 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि उसने रात भर में रूस द्वारा प्रक्षेपित 80 ड्रोन में से 52 को नष्ट कर दिया।

उत्तरपूर्वी यूक्रेनी शहर खारकीव के मेयर ने कहा कि सोमवार की सुबह दो बैलिस्टिक मिसाइल ने शहर के एक आवासीय इलाके पर हमला किया। इसमें से एक मिसाइल एक स्कूल के पास गिरी। मेयर इहोर तेरेखोव ने एक बयान में कहा कि एक मिसाइल एक अपार्टमेंट की इमारत के पास गिरी, जबकि दूसरी स्कूल के पास एक सड़क पर गिरी। उन्होंने एक बड़े गड्ढे की तस्वीर प्रकाशित की।

तेरेखोव ने लिखा, ‘गड्ढे के बगल में खड़े होकर, आपको एहसास होता है कि यह सब कितना भयानक हो सकता था। कुछ और मीटर - और यह इमारत से टकरा जाता। कुछ और मिनट - और कारें, बसें सड़क पर होतीं।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in