Train Accident : मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, 4 की मौत, कई घायल

प्लेटफॉर्म से उतर कर लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आए यात्री
Train Accident : मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, 4 की मौत, कई घायल
Published on

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से चार यात्रियों की मौत हो गई। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे ट्रेन संख्या 13309 चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर खड़ी थी तभी कुछ यात्री प्लेटफार्म पर उतरने के बजाय दूसरी और पटरी की तरफ उतरने लगे। उसी समय दूसरी ओर से आ रही ट्रेन संख्या 12311 नेताजी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि घटना में तीन से चार यात्रियों की मौत होने की खबर है। साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है। वहीं त्रिपाठी ने बताया कि जीआरपी ने कुछ घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया है और उनकी हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

इसी बीच खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना की व्यक्त की है।उन्होंने अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने का निर्देश भी दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in